हनुमान प्रकटोत्सव पर बालाजी धाम बलवारी में धार्मिक उत्सव वेदोक्त रीति से बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा : NN81

Notification

×

Iklan

हनुमान प्रकटोत्सव पर बालाजी धाम बलवारी में धार्मिक उत्सव वेदोक्त रीति से बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा : NN81

20/04/2024 | April 20, 2024 Last Updated 2024-04-20T17:31:37Z
    Share on

 स्लग   :---'हनुमान प्रकटोत्सव पर बालाजी धाम बलवारी में धार्मिक  उत्सव वेदोक्त रीति से बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।



हजारो भक्त श्रीहनुमान जी के प्रकटोत्सव पर उपस्थित  होगे।


हनुमान जी  ही कलयुग के सबसे प्रभावशाली देवताओं मे से एक है।


मनावर  धार  से हर्ष पाटीदार 

की रिपोर्ट। 


विओ  :----श्रीहनुमान जी प्रकटोत्सव पर बालाजी धाम बलवारी में  हजारों भक्त दर्शन  हेतु उपस्थित  होगे। 

धार जिले के मनावर से 29 किलोमीटर की दूरी ऊंची पहाड़ी  पर स्थित ग्राम बलवारी में श्रीहनुमान मंदिर स्थापित है ।यह प्रतिमा पांडवकालीन  समय मे पांडवो द्वारा हजारो वर्ष पूर्व  यहाॅ विस्थापित  की थी। हनुमान मंदिर मे हनुमान जी की 12 फीट की खड़ी प्रतिमा स्थित है। आस्था ,विश्वासी भक्तों को  दिन में तीन अवतारो के दर्शन होते हैं । प्रातःकालीन  समय मे बाल्यकाल का रूप,दोपहर  मे  युवावस्था  का रूप  तथा सायंकालीनसमय मे वृद्धावस्था  के रूप मे हनुमान जी के


दर्शन  होते है। चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी प्रकटोत्सव हुआ था ।भगवान राम के प्रति अटुट भक्ति के लिए पूजनीय ,वंदनीय है।वर्तमान  मे गंधमादन पर्वत पर निवास करते हैं । माता अंजनी और पिता केसरी नंद के पुत्र हनुमान जी है। हनुमान जी की कृपा से तुलसीदास जी को राम जी और लक्ष्मण जी के दर्शन प्राप्त हुए थे।

ॐ हं हनुमते रूद्रात्मकाय हूॅ फट् हनुमान जी का रूद्र मंत्र है। हनुमान प्रकटोत्सव एक हिंदू पर्व है। प्रकोत्सव को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 21 से 23 अप्रैल तक चलेगा। बलवारी बालाजी धाम के पुजारी  एवम यज्ञ आयोजनकर्ता महंत निरंजन दास वैष्णव ने बताया कि चैत्र शुक्ल त्रयोदशी से चैत्र शुक्ल पूर्णिमा तक चलेगा। 21 अप्रैल रविवार को मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम के तहत पहले दिन हिमाद्री स्नान, कलश यात्रा ,महाभिषेक,गृह स्थापना, आरती होगी ।मुख्य आयोजन 23 अप्रैल मंगलवार को होगा। भक्त जीतुराज वैष्णव  श्री रामचरितमानस का  सुंदरकांड  का पाठ दोपहर 3:30 बजे करेंगे। इसी दिन हनुमान जन्मोत्सव आरती ,ग्रह पूजन, सुंदरकांड ,यज्ञ  ,क्षेत्रपाल पूजन ,पूर्णाहुति और महा आरती प्रातः 10:00 बजे  हो जायेगी।भंडारा प्रातः 11:00 बजे शुरू होगा जो  सायंकाल 4:00 बजे तक चलेगा।