कई दिनों से भूखा हूं कहकर रो पड़ा बुजुर्ग अपना कर्तव्य सेवा समिति दिया सहारा : NN81

Notification

×

Iklan

कई दिनों से भूखा हूं कहकर रो पड़ा बुजुर्ग अपना कर्तव्य सेवा समिति दिया सहारा : NN81

24/04/2024 | April 24, 2024 Last Updated 2024-04-24T11:08:23Z
    Share on

 न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना


खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से आज गुना में




कई दिनों से भूखा हूं कहकर रो पड़ा बुजुर्ग अपना कर्तव्य सेवा समिति दिया सहारा 


गुना | अपना कर्तव्य सेवा समिति लगातार लोगों की जिंदगी बदल रही हे हाल ही में इन्होंने मकसूदनगढ़, भोपाल रोड़ मध्य प्रदेश से फुटपाथ पर भटक बुजुर्ग दादा को नया जीवन दिया अपना कर्तव्य सेवा समिति की टीम को यह दादा फूटपाथ के किनारे नाले के पास मिले 


यह मानसिक रूप से बीमार लग रहे थे कई दिनों से कुछ भी नहीं खाया था कपडे पूरी तरह से फटे हुए थे सालों से ये नहाए नहीं थे इनके बालों में कीड़े पड़े हुए थे और शरीर में भयंकर गंदगी जमी हुई थीं इन्होंने मल मूत्र सब कपड़ो में किया हुआ था अपना कर्तव्य सेवा समिती के सदस्य  मिथुन हरवंश जी, हरिशंकर पाल जी, संजू जी ने इन बुर्जुग दादा को अपना घर आश्रम में सहारा दिलाकर इनका जीवन पूरी तरह बदल दिया की अब इनकी स्थिति सुधर गई है अब इनको फूटपत पर भटकना न पड़ेगा और अपना जीवन अच्छे से जीवन जी सकंगे 


क्या है || अपना कर्तव्य सेवा समिति 

 ऐसे संस्था की हुई शुरुआत 



(1). 2 साल से हर रविवार गुना (म.प्र) रेलवे स्टेशन रोड़ पर दीन दुःखियों, अनाथ बुज़ुर्ग और विकलांग लोग भूखें लोगो को नि:शुल्क भोजन सेवा दे रहे हैं


(2). निशुल्क सैनेट्री पैड वितरण एवं पिरिड्स को लेकर जागरूक करना 


(3). निशुल्क अन्तिम संस्कार सेवा हमारे द्वारा किसी भी बेहसरा, गरीब, अनाथ एवं निर्धन व्यक्ति का निशुल्क अन्तिम संस्कार एवं सामग्री देना



(4). हर जरूरत मंद बच्चों के लिए शिक्षा के लिए प्रोत्साहन प्रोत्साहन प्रोत्साहन करना एवं निशुल्क सामग्री वितरण


नोट:- इन सभी महान कार्य में जुड़ कर आप भी 

नर सेवा नारायण सेवा कर सकते है 

संपर्क :- 7869335333