विश्व पृथ्वी दिवस अंजनिया में आनंदम क्लब पर आयोजित हुआ कार्यक्रम : NN81

Notification

×

Iklan

विश्व पृथ्वी दिवस अंजनिया में आनंदम क्लब पर आयोजित हुआ कार्यक्रम : NN81

22/04/2024 | April 22, 2024 Last Updated 2024-04-22T16:47:09Z
    Share on

 NEWS NATION 81 


 संवाददाता गजेंद्र पटेल! 


 लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया!


*विश्व पृथ्वी दिवस* अंजनिया में आनंदम क्लब पर आयोजित हुआ कार्यक्रम l 



 यह धरती है हमारी, इसे संजोकर रखे हम की थीम पर प्रस्तुत किये गए गीत l 


 एंकर - विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर अंजनिया के आनंदम क्लब पर रोहणी प्रसाद शुक्ला के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस दौरान वृक्ष की महिमा, जल संरक्षण, धरती की सुंदरता, हरियाली, तापमान  पर नियंत्रण, व स्वच्छता पर विचार रख वन प्राणी पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण पॉलिथीन पर रोक लगाकर पानी के बचाव हेतु चर्चा की गई l


कार्यक्रम पर पहुंचे विद्यार्थियों से पर्यावरण संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवनारायण पटेल, शरद पटेल, विद्यार्थियों में अथर्व, लक्ष्य दक्ष, सात्विक,अर्पित, यश की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही l