जवाहर मार्ग जागृति मंच द्वारा किया प्याऊ का शुभारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

जवाहर मार्ग जागृति मंच द्वारा किया प्याऊ का शुभारंभ : NN81

07/04/2024 | April 07, 2024 Last Updated 2024-04-07T14:59:42Z
    Share on

 *जवाहर मार्ग जागृति मंच द्वारा किया प्याऊ का शुभारंभ।*


*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*




*नागदा जं.* निप्र-जवाहर मार्ग जागृति मंच द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जवाहर मार्ग पर डॉ. लघाटे के सामने ठंडे जल की प्याऊ का शुभारंभ रविवार को किया गया।

मंच के संयोजक जगदीश मेहता एवं अध्यक्ष गोपाल मोहता ने बताया कि मंच द्वारा प्रतिवर्ष जवाहर मार्ग पर ग्रीष्मकाल में राहगीरो के पेयजल हेतु ठंडे पानी की प्याऊ लगाई जाती रही है। प्याऊ का संचालन पुरे ग्रीष्मकाल 4 माह तक रहता है जिससे दिनभर हजारो लोगो की प्यास बुझती है।

प्याऊ के शुभारम्भ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ. एस.आर. चावला, गोविंद मोहता, गुलजारीलाल त्रिवेदी,  पार्षद प्रकाश जैन, राजेन्द्र अवाना, पोरवाल समाज अध्यक्ष नंदकिशोर पोरवाल, रवि कांठेड, वर्धमान जैन, अभय कुमार जैन, ओमप्रकाश खंडेलवाल, महेन्द्र बिसानी, बसंत मालपानी, राजेन्द्र सोलंकी, दिलीप पोरवाल, प्रकाश जैन मावा, द्वारका पोरवाल, प्रेम कसेरा, नरेन्द्र राठी, सुरेन्द्र संचेती, निलेश अग्रवाल, प्रदीप शाह, कमल पोरवाल, राजेश मोहता, संतोष मोहता, पत्रकार ओम पुरोहित, विजय तांतेड, विरेन्द्र कटीयार, कमलेश सैनी, श्रीनिवास मेहता, विक्रांत मोहता, बजरंग चौहान, गंगाराम प्रजापत, गुड्डा पोरवाल, पंकज अग्रवाल, राजेन्द्र जैन टेंट हाउस, कवि मस्ताना, बसंत रघुवंशी, डॉ. प्रियांशु शर्मा, कपील तिवारी, डॉ. दीलीप, दीपेश सोलंकी, ओम सेठिया, मदन राठौड, राजु भाटिया, अशोक यादव, चन्द्रेश धारविया, पियूष कोठारी सहित नगर के समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मोहल्ले में से शराब दूकान हटाने के लिये विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान का मोहल्ले की महिलाओं द्वारा अभिनन्दन कर आभार माना। इस मौके पर मातृशक्ति संगीता, समीक्षा, मीता नाहटा, बबली मोहता, रेखा मेहता, रेखा नाहटा, राजु, भूमिका चौहान, तारा चौहान, ज्योति सैनी, प्रीति, भारती चौहान, संगीता चौहान उपस्थित रहे।