युका महासचिव मधुसूदन दास ने किया युंका प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पाण्डे का आतिशबाजी के साथ गुरसिया चौक में जोरदार स्वागत : NN81

Notification

×

Iklan

युका महासचिव मधुसूदन दास ने किया युंका प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पाण्डे का आतिशबाजी के साथ गुरसिया चौक में जोरदार स्वागत : NN81

07/04/2024 | April 07, 2024 Last Updated 2024-04-07T17:55:45Z
    Share on

 प्रवीण कुमार

कटघोरा, छत्तीसगढ़


युका महासचिव मधुसूदन दास ने किया युंका प्रदेश प्रभारी पलक वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पाण्डे का आतिशबाजी के साथ गुरसिया चौक में जोरदार स्वागत




युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में गुरसिया चौक के समीप युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉ.पलक वर्मा ,युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मानस पाण्डे के आगमन पर कार्यकर्ताओ के साथ कोरबा लोकसभा क्षेत्र में बैठक हेतु आगमन के दौरान आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया ....!

इस अवसर पर प्रमुख रूप सेयुवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव, शिवनंदन कुजूर, मंजू खुसरो, विनोद उर्रे,आरटीआई कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा, एनएसयूआई महासचिव जुनैद मेमन,महसचिव रामदास महंत, दुर्गा कोल, मनीष कंवर, रुद्र साहू,धनजय राठौर,हर्ष साहू,प्रमोद काकड़े, संध्या श्रीवास, जाया रानी,हिरामती सिदार,आरती नेताम, रोशनी, मनोज उर्रे, छोटू,बिपत, गंगा प्रसाद, देव प्रताप, ओमप्रकाश, रमेश यादव,मोनू सिदार,विक्की दास,मनमोहन,केदार साहू और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.....!