पिकप पर सवार हो कर दर्शन करने जा रहे श्रृद्धालृओ को क्या पता था कि ड्राइवर की लापरवाही उनके लिए काल : NN81

Notification

×

Iklan

पिकप पर सवार हो कर दर्शन करने जा रहे श्रृद्धालृओ को क्या पता था कि ड्राइवर की लापरवाही उनके लिए काल : NN81

19/04/2024 | April 19, 2024 Last Updated 2024-04-19T17:59:14Z
    Share on

 कानपुर। पिकप पर सवार हो कर दर्शन करने जा रहे श्रृद्धालृओ

को क्या पता था कि ड्राइवर की लापरवाही उनके लिए काल

बन कर आ रही है। चालक के अनियंत्रित होकर वाहन चलाने

से पिकप पलट गया और उसमें बैठे एक दर्जन से ज्यादा लोग

घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को

हैलट अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज किया जा रहा

है।


चकेरी से काशीराम वाले रोड में स्वामी आश्रम के सामने

फतेहपुर से एक पिकअप में लोग बैठ कर कानपुर बारा देवी

मंदिर दर्शन करने आ रहें थे कि तभी पिकप डिस्बैलेंस होकर

पलट गया। पिकप पलटने से उसमें बैठे एक दर्जन से ज्यादा

सवारी घायल हो जबकि इसमें तीन की मौत हो गई और एक

दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने

सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां उनका इलाज चल

रहा है। हैलट में भर्ती हुए 20 घायलो में 9 मरीज अपनी मर्जी

से निजी अस्पताल में इलाज कराने चले गए। बाकी 10 लोगो

का इलाज किया जा रहा है। घायलों की सूचना मिलते ही

प्राचार्य डॉक्टर संजय काला अपनी टीम के साथ

पहुंचे ,और

डॉक्टरों को दिशा निर्देंश दिए कि सभी मेडिसिन हॉस्पिटल दे दी

जाए और किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही न बरती जाए।किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की दवा की कोई करमी

नही की गई है। अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध है। घायलो

की हालत पर नजर रखने के लिए डाक्टरो की विशेश टीम को

लगा दिया गया है। मरीजो की हालत फिलहाल अब पहले से

स्थिर है।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर से दो

अलग अलग लोडर में करीब चालीस यात्री बारादेवी दर्शन करनेगए थे वहां से लौटते वक् एक लोडर थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत डिस्बैलेंस होने से पलट गया जिसमें आधा दर्ज्जन से अधिक लोग घायल हो गए और


तीन की मौके पर मौत हो गयी सभी को उपचार के लिए भेज दिया है डीसीपी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है।


संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कल्याणपुर, कानपुर नगर