निक्की ठाकुर संवाददाता जिला सिवनी मध्य प्रदेश
*अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना*
35 बटालियन एस एफ से भरी गाड़ी विजया डांडी (मंडला) से पांढुरना (छिंदवाड़ा) की ओर तथा वही दूसरी ओर से निजी वाहन नेक्सान गाड़ी नागपुर से मंडला की ओर आ रही थी जो की *धानागढ़ा (केवलारी)* समीप जानलेवा गड्डो से अनियंत्रित होकर आपस में भीषण रूप से टकरा गई जिससे निजी वाहन के चालक सहित निजी वाहन में सवार एक ही परिवार के दो सदस्यों के निधन की खबर हैं
कुल मिलाकर अभी तक 3 लोगो के निधन के दुखद समाचार है वही एस एफ बटालियन जवान में कई घायल अवस्था में जिनका उपचार केवलारी हॉस्पिटल में देर रात्रि तक चल रहा। जानकारी के अनुसार वही उक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को रिफर भी कर दिया गया है।