धार लोकसभा भाजपा की उम्मीदवार सावित्री ठाकुर ने गंधवानी क्षेत्र का दौरा किया : NN81

Notification

×

Iklan

धार लोकसभा भाजपा की उम्मीदवार सावित्री ठाकुर ने गंधवानी क्षेत्र का दौरा किया : NN81

09/04/2024 | April 09, 2024 Last Updated 2024-04-09T06:30:44Z
    Share on

 धार लोकसभा भाजपा की उम्मीदवार सावित्री ठाकुर ने गंधवानी क्षेत्र का दौरा किया


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 



गंधवानी। धार लोकसभा  भाजपा की उम्मीदवार सावित्री ठाकुर को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास जताते हुए दोबारा टिकट दिया गया जिसे पूरे धार जिले में खुशी की लहर है गंधवानी में सोमवार के दिन भाजपा की उम्मीदवार सावित्री ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए और सभी कार्यकर्ता साथ में रहे कार्यालय का उद्घाटन किया गया उसके बाद सावित्री ठाकुर ने गन्ने की दुकान पर गन्ने की मशीन चलकर गन्ने का रस पिलाया  उसके बाद गंधवानी तहसील क्षेत्र का गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क किया गया जिसमें से ग्राम खेड़ी ग्राम मोहनपुर बलवारी कोटा कहीं क्षेत्र में मतदाताओं से चर्चा की उन्होंने कहा कि इस बार मुझे भारी मतों से जीता ना है और दिल्ली भेजें हमारे देश के प्रधानमंत्री आदिवासियों के लिए बहुत सारी योजना चला रहे हैं लोगों तक पहुंच रही है कांग्रेस ने 70 साल में कुछ नहीं किया है


सावित्री ठाकुर जहां भी गई वहां लोगों की बड़ी संख्या में सावित्री ठाकुर को देखने के लिए भाषण सुनने के लिए पुरुष महिला  बच्चे भी आए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सावित्री ठाकुर ने कहा कि इस बार मोदी सरकार 400 पर कांग्रेस के शासनकाल में आदिवासी भाइयों को भूखा सोना पड़ता था भूखा रहना पड़ता था आज हमारे प्रधानमंत्री आदिवासी भाइयों के लिए योजना चला रहे हैं जैसे आदिवासी भाइयों को मकान दिए शौचालय दी गैस की टंकी किसान निधि नल जल योजना खेती करने के लिए जीरो ब्याज पर लोन भी दिया जा रहा है खेती करने के लिए गांव गांव सड़क बिजली पानी आदिवासी भाई के लिए 24 घंटा बिजली इतनी सारी योजनाएं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चला रहे हैं और सारी योजनाओं का फायदा सभी लोगों को मिल रहा है

जनसंपर्क में भाजपा उम्मीदवार के साथ गंधवानी मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ता साथ में रहे और सावित्री ठाकुर का गांव-गांव मोहल्ले मोहल्ले में फूलों माला से स्वागत किया गया भाजपा के उम्मीदवार ने सावित्री ठाकुर ने कहा कि मतदाता को समझाया आने वाली 13 तारीख को कमल के मोहर लगाकर वोट डालना है