नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
बी एल ओ की लापरवाही के चलते वोट देने से वंचित रहा बुजुर्ग
वोट डालने के जुनून से छिंदवाड़ा से नैनपुर पहुंचा 77 वर्षी बुजुर्ग
नैनपुर - वार्ड क्रमांक 13 का निवासी शेख पीर बक्स दिनभर परेशान होने के बाद भी वोट डालने से वंचित रह गए। शेख पीर बकस उर्फ पीरु जिनकी आयु लगभग 77 साल है वोट डालने का जुनून के चलते वह छिंदवाड़ा से नैनपुर पहुंचे थे। उनके द्वारा बताया गया की नाती से मिलने छिंदवाड़ा आना जाना लगा होता है जब आज मैं वोट डालने नैनपुर पहुंचा तो मुझे पता चला कि मेरा नाम मतदाता लिस्ट में नहीं है मेरे द्वारा अथक प्रयास किए जाने के बाद भी मैं वोट नहीं डाल सका इसके पूर्व में भी विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा वोट डाला गया व उनके द्वारा नगर पालिका चुनाव में भी वोटिंग की गई है वार्ड नंबर 13 के बीएलओ से भी उनके द्वारा संपर्क किया गया किंतु यह कहकर उन्हें वापस भेजा गया कि उनकी उपस्थिति ना मिलने के कारण उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा गया इसमें बी एल ओ की घोर लापरवाही उजागर होती है। जहां प्रशासन वोट डालने के लिए जनता से अथक प्रयास में लगा होता है वही बीएलओ की मर्जी के चलते वोटर परेशान होता नजर आ रहा है