मथुरा।
*हिन्दू महासभा ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लिया हिन्दू राष्ट्र निर्माण और यमुना के निर्मलीकरण का संकल्प -
मथुरा , अखिल भारत हिन्दू महासभा के महिला प्रकोष्ठ हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय शुक्ला तीन दिवसीय प्रवास पर हैं । अपने प्रवास के दौरान आज उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भगवान श्री कृष्ण लला के दर्शन किए । उनके साथ ब्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी सहित अनेक जिला पदाधिकारियों ने भी श्री कृष्ण लला के दर्शन किए । हिन्दू महासभा नेताओं ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने और यमुना के निर्मलीकरण का संकल्प लिया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय शुक्ला ने दर्शन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में दो वर्ष से राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आज कार्यकर्ताओं ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए अभियान तेज करने का संकल्प लिया ।
डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय शुक्ला ने मथुरा में यमुना नदी के निर्मलीकरण को वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद निर्मलीकरण का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है । उन्होंने ब्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा यमुना के निर्मलीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इस अभियान को तेज किया जाएगा ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी के अनुसार ब्रज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी के नेतृत्व में मथुरा जिला कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय शुक्ला का मथुरा आगमन पर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया । गोपाल चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मथुरा में हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कर उत्तर प्रदेश को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया जाएगा । अधिवेशन में मुख्य अतिथि पद हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को आमंत्रित किया जायेगा ।