न्यूज़ रिपोर्ट शाका नामदेव गुना
दिन में जल रही है स्ट्रीट लाइट, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
खबर गुना जिला मध्यप्रदेश से
गुना जिले में विगत कुछ दिनों से कुछ जगह की स्ट्रीट लाइट दिन में चालू जली रहती है। इन जगहों की स्ट्रीट लाइट जो रात के समय चालू समय से होना चाहिए वह नहीं होती। कुछ जगह जैसे-भूल्लनपुरा चौराहा, बजरंगगढ़ बायपास रोड, एवं वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी की सभी स्ट्रीट लाइट चालू पड़ी हुई मिली। ऐसी में अगर इनका जो नुकसान हो रहा है, इनकी क्षतिपूर्ति कौन करेगा, और कौन होगा इस लापरवाही का जिम्मेदार? फोन पर नगर पालिका द्वारा एमपीईबी से संपर्क करने के लिए बोला गया जब एमपीईबी के जी से संपर्क किया गया फोन पर तो उनका जवाब यह रहा अभी स्टाफ की कमी है। शीघ्र ही इस समस्या का सुधार किया जाएगा। और जो फेस में गड़बड़ी हो रही है। उसमें जल्द सुधार होगा।