नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर बढ़ाया मान : NN81

Notification

×

Iklan

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर बढ़ाया मान : NN81

01/04/2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-01T15:22:51Z
    Share on

 संवाददाता- गजेंद्र पटेल 

लोकेशन- जनपद बिछिया, जि


ला मंडला  




स्लग - नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर बढ़ाया मान  


 एंकर - जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी के लिए कक्षा छठवीं एवं नवमी प्रवेश का परीक्षा परिणाम 31 मार्च 2024 रविवार को घोषित कर दिया गया है l परीक्षा में मंडला जिले के विभिन्न विद्यालयों से नवोदय परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का चयन हुआ हैl इस पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने खुशी जताई है l जिसमें जिले के अंजनिया ग्राम के शीतला विद्या मंदिर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, शा.सी. एम. राइज. विद्यालय के छात्र छात्राएं इस नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयनित है, जो नीचे निम्न प्रकार से हैं l 

 *शीतला विद्या मंदिर से ये विद्यार्थी हुए चयनित*


कुमारी आन्या हरदहा/सुपुत्री श्री मनीष हरदहा,अथर्व पटेल/सुपुत्र श्री मनोरंजन पटेल,लकी बिलखरे/सुपुत्र श्री पंजू बिलखरे,देवगन मरावी/सुपुत्र श्री सोनू मरावी चयनित है l 


 *ग्लोबल पब्लिक स्कूल से ये विद्यार्थी शामिल* 

 

 नवोदय विद्यालय परीक्षा 2023 24 में ग्लोबल पब्लिक स्कूल अंजनिया से कनिष्क झारिया एवं लेखनी झारिया चयनित है l 


 *सी एम राइज विद्यालय से ये विद्यार्थी शामिल*


 नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में कक्षा पांचवी का छात्र प्रशांत पटेल पिता रमेश पटेल, ग्राम जगन्नाथर एवं छात्रा मानवी पटेल पिता आशीष पटेल ग्राम झीगरघाट चयनित है l 


 *संस्था प्रमुख ने विद्यार्थियों के लिए जताई उज्जवल भविष्य की कामना* 


 शीतला विद्या मंदिर प्रधानाध्यापक उमाशंकर पटेल के अलावा शिक्षक शुभम पटेल,नेहा यादव,एवं ग्लोबल पब्लिक स्कूल से संस्था प्रमुख मधुसूदन पटेल कक्षा शिक्षक दुर्गेश झरिया,और सी एम राइज विद्यालय अंजनिया प्राचार्य हेमंत कुमार राणा समस्त शिक्षक स्टाफ, इन सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l