मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत गुरूवार को निकाली सायकल रैली : NN81

Notification

×

Iklan

मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत गुरूवार को निकाली सायकल रैली : NN81

04/04/2024 | April 04, 2024 Last Updated 2024-04-04T18:24:00Z
    Share on

 निक्की ठाकुर जिला सिवनी संवाददाता मध्य प्रदेश

 


मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत गुरूवार को निकाली सायकल रैली


 



 


सिवनी 04 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी श्री नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में गुरूवार 04 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित मिशन स्कूल ग्राउंड से सायकल वाहन रैली निकाली गई। रैली को कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। यह रैली मिशन ग्राउंड से प्रारंभ होकर गणेश चौक, शुक्रवारी बाजार, नेहरू रोड से होती नगरपालिका चौक से बस स्टेण्ड तथा बसस्टेण्ड से पुन: मिशन स्कूल ग्राउंड पहुंची। रैली के समापन उपरांत मानव श्रृंखला के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघल ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आगामी मतदान दिवस 19 अप्रैल को, प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिलाई गई।     


      इसी क्रम में जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखण्डों में भी सायकल एवं वाहन रैली निकाली गई, जो कि बसाहटों वाले विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए समाप्त हुई।                                      क्र-24/


 



 


सामान्य प्रेक्षक डॉ. स्वामी ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक


सिवनी 04 अप्रैल 24/ मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल ने जिले में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम करते हुए जिला स्तरीय तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कलेक्टर श्री सिंघल ने बताया कि जिले में सी- विजिल एप पर आने वाली शिकायतों को सर्वप्राथमिकता में लेकर सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आयोग के दिशा निर्देशानुरूप रैली, सभा, जुलूस आदि की अनुमति के लिए सुविधा पोर्टल के बारे में भी राजनैतिक दलों को अवगत कराते हुए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अनुमतियां समय सीमा में जारी की जा रही हैं। सामान्य प्रेक्षक डॉ. स्वामी ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है। इसमें निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये।



      सामान्य प्रेक्षक डॉ. स्वामी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण में विशेष जोर देते हुए कहा कि मतदान कराने वाले सभी कर्मचारी पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हों, उन्हें उनके द्वारा मतदान दिवस में की जाने वाली कार्यवाही का पूरा ज्ञान हो। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी, रूटचार्ट, शिकायतों की जांच एवं निराकरण आदि के संबंध में भी जानकारी ली। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित की जायें। साथ ही मतदाताओं को 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की जाये। इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, डाकघर/ बैंक द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लायसेंस, पेन कार्ड, पासपोर्ट, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केन्द्र व राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेविलीटी आईडी शामिल हैं। प्रेक्षक डॉ. स्वामी ने जिले की तैयारियों को लेकर संतुष्टी व्यक्त की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी एल चिनाप सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।  क्र-25/


सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न


 


सिवनी 04 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए मतदान दल में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों की द्वितीय रेण्डमाइजेशन बालाघाटर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शुभकरण सिंह की उपस्थिति में किया गया। रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया जिले के चारों विधानसभा के आधार पर विधानसभावार सम्पन्न कराई गई। रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन पंवार व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी एल चिनाप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। क्र-26/


 


बैद्यनाथ आयुर्वेद में कार्यरत श्रमिकों को दिलाई गई मतदान की शपथ


दी गई मतदान दिवस के लिए संवैतनिक अवकाश की जानकारी


 


सिवनी 04 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल एवं सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी श्री नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में संचालित मतदाता जागरूकता गतिविधियों के क्रम में गुरूवार 04 अप्रैल को जिला व्यापार उद्योग केंद्र सिवनी एवं श्रम विभाग द्वारा श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे कार्यरत श्रमिकों एवं कार्यालय स्टाफ को प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की शपथ दिलाई गई।  



 


      इसी क्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्थानीय मतदाताओं के घर-घर जाकर आगामी 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने की अपील की जा रही है। वहीं नवमतदाताओं को जोडने के लिए खेल गतिविधियों, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, निबंध, वाद-विवाद जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन लगातार जारी है। साथ ही श्रमिकों को मतदान दिवस के लिए संवैतनिक अवकाश की सुविधा के बारे में अवगत कराते हुए सभी से अनिवार्य रूप से आगामी 19 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गई।            क्र-27/


 


वर्ल्ड ऑटिज्म अवॉर्नेस-डे का आयोजन किया गया


 



सिवनी 04 मार्च 2024/ कलेक्टर सिवनी श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में मंगलवार 02 अप्रैल  को वर्ल्ड ऑटिज्म अवॉर्नेस-डे जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी में उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण सिवनी श्री वीरेश सिंह बघेल की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर श्री वीरेश सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि 18 दिसम्बर 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से 02 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों के अभिभावकों का स्वागत करते हुये मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 19 अप्रैल (मतदान दिवस) के दिन अपने बहुमूल्य मत का सही उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों एवं अभिभावको को ऑटिज्म के लक्षण और कैसे पहचाने तथा इनकी रोकथाम हेतु परामर्श दिया गया। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी में पदस्थ साइकोलॉजिस्ट डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने अभिभावकों को ऑटिज्म के बच्चों की देख-रेख एवं उनकी दैनिक दिनचर्या पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसी क्रम में ईयर मोल्ड टेक्नीशियन सोनम विनोदिया ने बताया कि ऑटिज्म बच्चों की स्पीच थेरेपी  करने में ये बच्चे सामान्य बच्चों की तरह बोलने लगते हैं। अभिभावक श्रीमती रजनी बरमैया ने अपने अनुभव को साझा करते हुऐ बताया की जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी के विषय-विशेषज्ञ के सलाह से मैंने अपने बच्चों की दिनचर्या में सुधार किया आज मेरे दोनों बच्चें स्वयं दैनिक कार्य करते है। इस अवसर पर ऑटिज्म से ग्रसित बच्चें एवं अभिभावक अदविक पिता रूपप्रताप प्रजापति, लक्ष्य माता रितु पाल, अब्दुल पिता अकिल खान, सृष्टि माता राजकुमारी बरमैया, लक्षिता माता वंदना अग्रवाल, विनित पिता शिवप्रसाद सोनवाने एवं अन्य दिव्यांगजन एवं अभिभावक उपस्थित रहे साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी के प्रशासनिक अधिकारी अशुदीप निकोशे, मोबिलिटी इंस्ट्रेक्टर कौशल प्रसाद सनोडिया, पीएडंओ टेक्नीशियन जयश्री फुलझेले, विशेष शिक्षक शारदा नागेश्वर, वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट रश्मि नाहटा, सहलेखापाल सुनील आवारी, मल्टीपर्पज रिहेव्लिटेशन वर्कर हरिओम चंद्रवंशी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। क्र-28/


 


 


मतदाता जागरूकता गतिविधियां अंतर्गत आई टी आई छपारा में आयोजित की गई मेंहदी प्रतियोगित



सिवनी 04 अप्रैल 24/ आगामी लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्‍य से नगर के शासकीय आईटी आई कॉलेज छपारा में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री  क्षितिज सिंघल की प्रेरणा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन  2024  अंतर्गत स्‍वीप प्‍लान के माध्यम से मतदाता जागरूकता विषय पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा देश में विभिन्‍न चरणों में मतदान होना है। मंडला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 19 अप्रैल को मतदान किया जाना है। कॉलेज प्राचार्य नलिन तिवारी ने बताया कि मेंहदी सिर्फ रंग ही नहीं वरन संस्‍‍कृति का हिस्‍सा भी है। भारत में मेंहदी लगाने का प्रचलन सदियों से चला आ रहा है। धर्मग्रन्‍थों में वर्णित 16 श्रृंगार में मेंहदी भी शा‍‍मिल है लेकिन यह सिर्फ श्रृंगार का साधन ही नहीं बल्कि खुशियों का प्रतीक भी है। धार्मिक महत्‍व के साथ मेंहदी लगाने के वैज्ञानिक कारण भी हैं। आयुर्वेद  में हरा रंग कई रोगों की रोकथाम में कारगर माना गया है। मेंहदी की ठण्‍डक और सुगन्‍ध स्‍ट्रेस को कम करती है। तीज त्‍योहारों के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व पर कॉलेज में मेंहदी लगाई गई। स्‍वीप नोडल अधिकारी यश्विन ठाकुर ने बताया कि मतदाता जागरूक होने से भी हमारा लोकतंत्र सशक्‍त होगा। छात्रा वर्षा ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के महत्‍व को जनमानस को समझना नितान्‍त आवश्‍यक है।  क्र-29/