कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आज कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय ने पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा की उपस्थिति में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर चुनावी दौरा प्रारंभ किया जिसमें परोलिया लसूडिया पार खजूरिया कासम नीलबड़ पगारिया हॉट जसमत नौगांव उदयपुर खाचरोद सिंगरचोरी खामखेड़ा जत्रा बड़घाटी कन्नौज मिरजी लसूडिया विजय सिंह मैं जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की राजेंद्र मालवीय ने कहा कि केंद्र की सरकार लोकतंत्र को खत्म कर अपने हिसाब से देश में नया लोकतंत्र बनाना चाहती है
महंगाई अपने चरम पर है बेरोजगारी पिछले 50 सालों में सर्वाधिक इस समय है हर वर्ग परेशान है वही कमल सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम कर रही है पूर्व जनपद अध्यक्ष बलबहादुर सिंह भगत जी ने कहा कि यह चुनाव देश को नई दिशा देने का काम करगी निश्चित तौर से देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य होगा जीतेंद्र शोभाखेडी ने कहा कि अपने मत का उपयोग कर देश में ऐसी सरकार बनाएं जो किसानों को एमएसपी की गारंटी देती हो किसानों का कर्ज माफ कर रही
हो गरीब महिलाओं आर्थिक मद्दत प्रति वर्ष देने का वादा करती है हम सब लोग मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाएं जिससे हर वर्ग के लोगों को लाभ मिले उपरोक्त कार्यक्रम में बापुलाल मालवीय, हरपाल ठाकुर, मनोहर पंडित राय सिंह बापचा दौलत सिंह , राहुल जाट, जगदीश द्रविड देवराज परमार मोती सिंह मालवीय अर्जुन सिंह अजय दिलीप मालवीय विजय सोलंकी बने सिंह ठाकुर हरेंद्र नौगांव हरि सिंह मेवाडा, अनिल धनगर राधेशयम मोलूखेड़ी, सिउद्दीन हाजी महेश वर्मा साहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता सामिल रहे।