कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की : NN81

Notification

×

Iklan

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की : NN81

14/04/2024 | April 14, 2024 Last Updated 2024-04-14T09:33:07Z
    Share on

 कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय ने जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 




आज कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय ने पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह  वर्मा की उपस्थिति में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर चुनावी दौरा प्रारंभ किया जिसमें परोलिया लसूडिया पार खजूरिया कासम नीलबड़ पगारिया हॉट जसमत नौगांव उदयपुर खाचरोद सिंगरचोरी खामखेड़ा जत्रा बड़घाटी कन्नौज मिरजी लसूडिया विजय सिंह मैं जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की राजेंद्र मालवीय ने कहा कि केंद्र की सरकार लोकतंत्र को खत्म कर अपने हिसाब से देश में नया लोकतंत्र बनाना चाहती है


महंगाई अपने चरम पर है बेरोजगारी पिछले 50 सालों में सर्वाधिक इस समय है हर वर्ग परेशान है वही कमल सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम कर रही है पूर्व जनपद अध्यक्ष बलबहादुर सिंह भगत जी ने कहा कि यह चुनाव देश को नई दिशा देने का काम करगी  निश्चित तौर से देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य होगा जीतेंद्र शोभाखेडी ने कहा कि अपने मत का उपयोग कर देश में ऐसी सरकार बनाएं जो किसानों को एमएसपी की गारंटी देती हो किसानों का कर्ज माफ कर रही

हो गरीब महिलाओं आर्थिक मद्दत प्रति वर्ष देने का वादा करती है हम सब लोग मिलकर कांग्रेस की सरकार बनाएं जिससे हर वर्ग के लोगों को लाभ मिले उपरोक्त कार्यक्रम में बापुलाल मालवीय, हरपाल ठाकुर, मनोहर पंडित राय सिंह बापचा दौलत सिंह , राहुल जाट, जगदीश द्रविड देवराज परमार मोती सिंह मालवीय अर्जुन सिंह अजय दिलीप मालवीय विजय सोलंकी बने सिंह ठाकुर हरेंद्र नौगांव हरि सिंह मेवाडा, अनिल धनगर राधेशयम मोलूखेड़ी, सिउद्दीन हाजी महेश वर्मा साहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता सामिल रहे।