लोकेशन घुघरी
*BRAKING NEWS- मोहगांव के करीबी ग्राम बींझी में दिल दहलाने बाला सड़क हादसा- बस और मोटर साइकिल कि सीधी टक्कर- मोटर साइकिल सावार कि मौंके पर मौत- मोटर साइकिल सावार की पहचान करना मुश्किल हादसे ने मिटा दिया चेहरे कि पहचान- घटना कि जानकारी लगते ही- थाना प्रभारी मोहगांव मय स्टाप के पंहुचे घटना स्थल- दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को व ऐक्सीडेंट में म्रत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आंगे कि कार्यवाई कर रही है- म्रतक व्यक्ति खमरिया निवासी बताया जा रहा है- खैरावाली बस और मोटर साइकिल सावार के बीच बींझी नाला के पास- आज करीब-12- बजे हुआ है टक्कर- शेष जानकारी प्रतीक्षारत ----------------------------------- संवाददाता लिकेश उसराठे News Nation 81 -21-4-2024।*