नैनपुर,/मंडला
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
छात्राओं को कान्हा में प्राकृतिक भ्रमण कराया साथ ही वन्य प्राणियों के जानकारी दी
एंकर - नैनपुर - शासकीय उत्कृष्ट उत्तर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर के द्वारा दिनांक 8.4.2024 को 30 छात्र /छात्राओं को प्राकृतिक पर्यावरण भ्रमण कान्हा का कराया गया कान्हा में डी.एफ.ओ. मैडम सुश्री अमित के. बी.को आमंत्रित किया गया डी. डी. एफ. ओ. मैडम के द्वारा कान्हा के मीटिंग हॉल मे वन्य जीव एवं पर्यावरण के संबंध में मीटिंग हॉल में छात्र /छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई जिला पर्यावरण प्रभारी श्री राजेश छत्तरी जी के द्वारा भी वन्य जीव एवं पर्यावरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई पर्यावरण प्रभारी श्रीमती भावना ककोड़िया के द्वारा छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में एवं विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों की बारे में विस्तृत जानकारी दी गई छात्र /छात्राओं को कान्हा के म्यूजियम हॉल में वन्य जीवों की प्रदर्शनी भी दिखाई गई एवं छात्र -छात्राओं को नेचर ट्रेल कराया गया एवं छात्र -छात्राओं को नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई विद्यालय के छात्र -छात्रा कान्हा का पर्यावरण भ्रमण करके बहुत उत्साहित हुए साथ ही अपने अपने घर मे पेड़ -पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने का भी संकल्प लिया विद्यालय से पर्यावरण प्रभारी श्रीमती भावना ककोड़िया के साथ विद्यालय के शिक्षक श्री नरेंद्र सिंह चौहान श्री अजय कुंजन एवं सुश्री शिवानी यादव प्राकृतिक पर्यावरण भ्रमण कान्हा में उपस्थित रहे!