अटल विहारी बाजपेयी रिसच्च सेण्टर और डॉ. अंबेडकर इंस्टिटूइट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन कानपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग : NN81

Notification

×

Iklan

अटल विहारी बाजपेयी रिसच्च सेण्टर और डॉ. अंबेडकर इंस्टिटूइट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन कानपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग : NN81

16/04/2024 | April 16, 2024 Last Updated 2024-04-16T10:50:31Z
    Share on

 अटल विहारी बाजपेयी रिसच्च सेण्टर और डॉ. अंबेडकर इंस्टिटूइट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन कानपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग एवं


एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मंसी,

एक्सिस इस्टिट्यूट ऑफ़ हायर

एजुकेशन के मध्य सोमवार को

एम.ओ.यू. हस्ताक्षर हुआ। इस

एमओयू का मुख्य उद्देश्य कानपुर

जिले के एक्सिस कॉलेजेस के

फार्मेंसी एवं हायर एजुकेशन विभाग, अटल विहारी बाजपेयी रिसर्च सेण्टर और डॉ. अंबेडकर इस्टिटूइट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के मध्य शिक्षकों और छात्रों में तकनीकी शिक्षा को बढावा देने के साथ फार्मेसी

एवं बायोटेक्नोलॉजी शिक्षा में उपयोगी आधुनिक उपकरणों को सीखाना है। इस अवसर पर अटल विहारी वाजपेयी सेण्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ. मनीष सिंह राजपूत एवं फार्मेसी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. ईशा यादव ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये। डॉ.मनीष सिंह ने रिसर्च सेण्टर

की ट्रेनेंग एंड टेस्टिंग लैब में उपलब्ध सुविधाओं से छात्रों को होने वाले तकनीकि ज्ञान को औद्योगिक दृष्रिकोण से लाभप्रद तथा फार्मेसी एवं बायोटेक के क्षेत्र में उपयोगी बताया।

वही पारुल जौहरी ने आधुनिक

उपकरणों पर काम करने के तरीकों एवं अर्पिता सिंह ने ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग लैब की सुविधाओं को समझाया। इस अवसर पर शाहनवाज़ अहमद, अब्दुल्ह खान, अ्पिता सिंह, पारुल

जौहरी एवं अन्य शिक्षक एवं छात्र

छात्राएँ मौजूद रहे।

संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कल्याणपुर, कानपुर नगर