नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन हेत जांच अधिकारियों के लिए गुना पी.जी. कॉलेज में शुरु हुआ 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम : NN81

Notification

×

Iklan

नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन हेत जांच अधिकारियों के लिए गुना पी.जी. कॉलेज में शुरु हुआ 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T18:28:02Z
    Share on

 नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन हेत जांच अधिकारियों के लिए गुना पी.जी. कॉलेज में शुरु हुआ 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम



आगामी दिनांक 01 जुलाई 2024 से देश में लागू होने वाले नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 के बारे में राज्य में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु पुलिस


मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में नवीन आपराधिक कानून के क्रियान्वयन हेतु पुलिस विवेचना अधिकारियों कर्मचारियों के लिए आज दिनांक 30 मई 2024 से दिनांक 01 जून 2024 तक 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार शहर के शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय स्थित सेमीनार हॉल में आज दिनांक 30 मई 2024 को प्रातः 09 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें मास्टर ट्रेनरों के द्वारा भास्तीय दण्ड विधान 1860 एवं नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 के संदर्भ में तुलनात्मक विवरण के साथ नए पुराने कानून के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय श्री भस्त नोटिया, एसडीओपी गुजा श्री विवेक अष्ठाना, डीएसपी अजाक श्री शेतेन्द्र गोविल, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूजा उपाध्याय, सूबेदार मोनिका जैन आदि सहित जिले के थाना, कार्यालय, पुलिस लाइन से आए प्रधान आरक्षक से उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट