महाराणा प्रताप जयंती 9 को भव्य रूप से मनाने को लेकर गांवों में किया जा रहा संपर्क तैयारी में जुटे समाज जन : NN81

Notification

×

Iklan

महाराणा प्रताप जयंती 9 को भव्य रूप से मनाने को लेकर गांवों में किया जा रहा संपर्क तैयारी में जुटे समाज जन : NN81

20/05/2024 | May 20, 2024 Last Updated 2024-05-20T10:04:27Z
    Share on

 लोकेशन प्रतापगढ राजस्थान

संवाददाता प्रवीण सिंह चुंडावत 

*महाराणा प्रताप जयंती 9 को*

*भव्य रूप से मनाने को लेकर गांवों में किया जा रहा संपर्क तैयारी में जुटे समाज जन*



प्रतापगढ़:- मेवाड़ क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के तत्वधान में जिले के सभी गांव में जाकर 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती को लेकर निमंत्रण दिया जा रहा है जिसमें गांव से महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विश्वजीतसिंह पुरावत झाजली के मुख्य आतिथ्य में गांवों का दौरा किया गया। जिसमें कामलिया, डेरी, पिल्लू, कोलवी, थडा, लालपुरा, बरखेड़ा, रठांजना, बरडिया, रतनियाखेड़ी, सेमलोपुर, बंबोरी, झांतलागढ़,वरमंडल, मगरोड़ा ,गरदोड़ा, गरदोड़ी, कल्याणपुरा , रिछावरा, मोखमपुरा,देवद,बरोठा ,बड़ोदिया,पाटनिया,शक्कर खेड़ी,सेलारपुरा,कुणी, नानना,राजपुरिया,कन्थार आदि गांवों का दौरा कर निमंत्रण दिया गया।

इस मौके पर अंबिका बाणेश्वरी संस्थान अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चिकलाड़, रविराजसिंह बोर्दिया, नेपालसिंह झांतला, राजदीपसिंह कुलथाना आदि मौजूद थे।