मतगणना 4 जून को आईटीआई नर्मदापुरम में होगी : NN81

Notification

×

Iklan

मतगणना 4 जून को आईटीआई नर्मदापुरम में होगी : NN81

20/05/2024 | May 20, 2024 Last Updated 2024-05-20T10:18:28Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


मतगणना 4 जून को आईटीआई नर्मदापुरम में होगी


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने मतगणना कार्य निर्विध्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के लिए सौंपे दार्यित्व


मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी मतगणना के कार्य में पूरी पारदर्शित का पालन करें





नर्मदापुरम लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले की चारो विधानसभा खंडो यथा नर्मदापुरम, पिपरिया, सोहागपुर एवं सिवनीमालवा की मतगणना 4 जून को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम में संपन्न की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए अपर कलेक्टर नर्मदापुरम को जिला नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी टी प्रतीक राव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जिले में पदस्थ विभागीय अधिकारियों के मध्य कार्य का विभाजन किया जाकर उन्हें मतगणना संबंधी कार्य निर्विध्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के लिए दायित्व सौपकर निर्देशित किया है कि वे सौंपे गये मतगणना संबंधी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने सुरक्षा व्यवस्था यथा मतगणना परिसर में एवं मतगणना स्थल के अंदर/बाहर आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना स्थल के मुख्य मार्ग को परिवर्तन कर यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन, मतगणना उपरांत आयोग के मापदंडानुसार ईव्हीएम, व्हीव्हीपएटी एवं दस्तावेजो को मतगणना स्थल से जिला ईव्हीएम वेयर हाउस में पहुँचाने तथा चुनाव मतगणना संबंधी समस्त दस्तावेजो को जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुँचाने आदि कार्यो को संपादित कराने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरन सिंह, नोडल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह से मानव क्षमता प्रबंधन, मतगणना के लिए श्रेणी अनुसार गणना सुपरवाईजर/ गणना सहायक/ माईक्रो आब्जर्वर संबंधी कार्य आदेश जारी करने, टेबुलेशन कार्य, मतगणना के संबंध में आरओ द्वारा टेबुलेशन कार्य की मानीटरिंग एवं ईएनसीओआरई साफ्टवेयर में परिणाम अपडेशन कार्य तथा मतगणना स्थल पर आवश्यकतानुसार संचार व्यवस्था यथा एसटीडी के साथ टेलीफोन, इंटरनेट सुविधा विथ वाईफाई मोडल कार्य के लिए उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ, डीआईओ एनआईसी मनीष गुणवान एवं अनुविभागीय अधिकारी दूरभाष बीएसएनएल नितिन मालवीय को सहायक नोडल अधिकारी तथा मतगणना से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों को 17-होशंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर के हस्ताक्षर कराकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजने के लिए जिला योजना अधिकारी यूएस पठारिया, एपीसी विनोद तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मतगणना के लिए नियोजित अधिकारी/कर्मचारियों का मतगणन संबंधी प्रशिक्षण, विधानसभावार गणना प्रेक्षक, गणना सहायक, माईक्रो आब्जर्वर के लिए नियुक्त कर्मचारियों की डिकोडिंग की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर मंच संचालन एवं उद्घोषणा की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाइल एकत्रित करने के लिए काउंटर स्थापित कर मोबाइन सुरक्षित रखना एवं उन्हें वापस करना, मतगणना स्थल में उपस्थित होने वाले सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची तैयार कर उन्हें नाश्ता/भोजन/पेयजल की व्यवस्था। भोजन व्यवस्था की सूची जिला आपूर्ति नियंत्रक को देना, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर के परिचय पत्र तैयार कर द्वितीय प्रशिक्षण सत्र में वितरित किया जाना, मतगणना दिवस पर तृतीय प्रवेश द्वार पर हैल्प डैस्क की स्थापना एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एसपीसिंह बिसेन, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम आशीष मोहन शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतगणना से संबंधित मीडिया कार्य, मीडिया कर्मियों के मोबाइल एकत्रित करने के लिए काउंटर, कंट्रोल रूम, पब्लिक कम्युनिकेशन रूम आदि कार्य के लिए संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, उक्त कार्यो के लिए सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम सोजान सिंह रावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतगणना में नियोजित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के पास तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराया जाना, मतगणना में कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाने आदि कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका भलावी को सहायक नोडल अधिकारी, ईटीपीबीएस एवं डाक मतपत्र की गणना के लिए सहायक संचालक महिला बाल विकास बीपी गौर एवं जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस संदीप चौरसिया को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार जैन को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह से विधानसभा खंड क्रमांक 136 सिवनीमालवा को संपूर्ण विधानसभा की ईटीपीबीएस, पोस्टल बैलेट, ईव्हीएम मतगणना एवं सीलिंग उपरांत जिला कार्यलय के तवा भवन में ईव्हीएम जमा कराने एवं निर्वाचन दस्तावेजो को जिला कोषालय के दृढ़ कक्ष में जमा कराने का दायित्व निभाने के लिए सहायक निटर्निंग आफिसर श्रीमति सरोज परिहार को नोडल तथा तहसीलदार सिवनीमालवा राकेश खजुरिया, तहसीलदार डोलरिया अनिल पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्तानुसार ही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 137 होशंगाबाद के लिए तहसीलदार नगर देवशंकर धुर्वे, श्रीमती सुनीता साहनी को सहायक तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर श्रीमती नीता कोरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 138 सोहागपुर  के लिए तहसीलदार श्रीमती अलका एक्का, सुनील गढ़वाल को सहायक तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर बृजेन्द्र रावत को नोडल अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 139 पिपरिया के लिए तहसीलदार वैभव बैरागी, श्री दिव्यांशु नामदेव को सहायक तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर संतोष कुमार तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह से हार्डवेयर लॉजिस्टिक प्रबंधन, फोटोकॉपियर, कम्प्यूटर इत्यादि कार्य के लिए प्रबंधक लोकसेवा प्रबंधन आनंद झैरवार को सहायक नोडल तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीता कोरी को नोडल, मतगणना परिसर में तथा मतगणना स्थल के अंदर एवं बाहर आयोग के निर्देशानुसार अधोसंरचना व्यवस्था करने अधिकरी/कर्मचारियो, उम्मीदवारों, मतगणना एजेंटो, मीडिया कर्मियों तथा अन्य संबंधितो को मार्गदर्शन देने के लिए पर्याप्त साइनेज बोर्ड तैयार करने जैसे कार्यो के लिए एसडीओ लोक निर्माण विभाग राजीव पाठक, उपयंत्री आरडी भाटी को सहायक नोडल तथा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संजय रायकवार को नोडल, मतगणना स्थल पर विद्युत व्यवस्था, जनरेटर आदि कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी रमन कीर को सहायक एवं महाप्रबंधक विद्युत मंडल बीबीएस परिहार को नोडल, मतगणना कार्य के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड¬ूटी लगाने, चिकित्सा व्यवस्था आदि कार्य को संपादित कराने के लिए डिप्टी कलेक्टर जय सोलंकी, सीएमएचओ डॉ.दिनेश दहलवार को सहायक तथा डिप्टी कलेक्टर डॉ.बबीता राठौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह से मतगणना स्थल पर सीसीटीव्हीएवं वीडियोग्राफी का इंटालेशन व निगरानी कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर जय सोलंकी, तकनीकी विशेषज्ञ शेलेष उके, एपीसी विनीत साहू को सहायक, मतगणना स्थल पर भोजन, साफ सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिागेड, जलपान, भोजन, पेयजल, मतगणना परिसर एवं मतगणना भवन के अंदर की साफ सफाई की व्यवस्था, फायर ब्रिागेड, मतगणना स्थल पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पेयजल वितरण की व्यवस्था के लिए आवश्यक मात्रा में कर्मचारियों की तैनाती करने, सीलिंग कार्य उपरांत मशीनो एवं दस्तावेजो को भेजने के उपरांत कमरो की पूर्ण रूप से सफाई कराने एवं कचरे को नष्ट करने जैसे कार्यो के लिए जिला आपूर्ति नियंत्रक ज्योति जैन, सहायक आपूर्ति नियंत्रक दिनेश कुमार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमति हेमेश्वरी पटले, अधीक्षक नगर पालिका प्रशांत जैन को सहायक तथा डिप्टी कलेक्टर असवन राम चिरामन को नोडल अधिकारी, मतगणना कार्य के पश्चात प्रथम तल पर विधानसभाओं के निर्वाचन दस्तावेजो के स्ट्रांग रूम के सीलिंग कार्य के लिए चारो विधानसभाओ के सहायक रिटर्निंग आफिसर को सहायक नोडल तथा डिप्टी कलेक्टर बबीता राठोर को नोडल, मतगणना पश्चात भूतल पर विधानसभाओ 137 होशंगाबाद, 139 पिपरिया की ईव्हीएम के स्ट्रांग रूम में सीलिंग कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर होशंगाबाद को सहायक नोडल तथा डिप्टी कलेक्टर असवनराम चिरामन को नोडल, मतगणना पश्चात पथम तल पर विधानसभाओं 136 सिवनीमालवा, 138 सोहागपुर की ईव्हीएम के स्ट्रांग रूमो के सीलिंग कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर सिवनीमालवा एवं सोहागपुर को सहायक तथा संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूमो से मतगणना उपरांत ईव्हीएम/व्हीव्हीपीएटी को तवा भवन स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस में आयोग के प्रोटोकाल के तहत लाना एवं सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर जय सोलंकी को सहायक नोडल एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा केएस मिर्धा को नोडल, मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूमो से मतगणना उपरांत 

चुनाव दस्तावेजो की पेटी ट्रेजरी के दृढ कक्ष में आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार लाना एवं सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रियंका भलावी को सहायक नोडल तथा जिला कोषालय अधिकारी नितेश उइके को नोडल, मतगणना से संबंधित सामग्री प्रबंधन कार्य के लिए सुधीर राजपूत, एसपीसिंह सरोही, सलिल भारद्वाज नारायण गंगराडे को सहायक नोडल तथा जिला रेशम अधिकारी रविन्द्र सिंह को नोडल, परिवहन व्यवस्था अर्थात मतगणना उपरांत स्ट्रांग रूम से चुनाव सामग्री एवं ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी को सुरक्षित लाने के लिए आयोग के मापदंडो के अनुसार वाहनो की व्यवस्था आदि कार्य के लिए आरटीओ निशा चौहान को नोडल, मतगणना संपन्न होने तक संस्था के समस्त संसाधनो की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मतगणना स्थल पर उपस्थित होने पर उनके द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर व्यवस्था में आवश्यक सुधार आदि कार्य के लिए आईटीआई के रविन्द्र कुमार भार्गव को सहायक तथा प्राचार्य आईटीआई सतीष मौर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतगणना स्थल पर प्रेक्षकों की समस्त व्यवस्थाओं का संपादन का दायित्व आबकारी अधिकारी अरविंद सागर को सौंपा है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने उक्तानुसार कार्यो के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्ततानुसार कार्य संपादित कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वे स्वयं के अपने एवं संलग्न कर्मचारियों के मतगणना स्थल में प्रवेश पास नियुक्त नोडल अधिकारी से बनवाया जाना सुनिश्चित करें।