पचमढ़ी पर्यटन स्थल पर म.प्र पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया : NN81

Notification

×

Iklan

पचमढ़ी पर्यटन स्थल पर म.प्र पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया : NN81

25/05/2024 | May 25, 2024 Last Updated 2024-05-25T05:41:25Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


पचमढ़ी पर्यटन स्थल पर म.प्र पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया 

पर्यटकों ने पर्यटन दिवस अवसर पर जमकर उठाया व्यंजनों ओर कार्यक्रमों का लुफ्त




 नर्मदापुरम जिले में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में पर्यटन स्थलों पर कार्यक्रम किये गए, मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन स्थलों पर जमकर रही धूम धाम पर्यटकों ने उठाया व्यंजनों ओर कार्यक्रमों का लुफ्त, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम पचमढ़ी द्वारा "मध्यप्रदेश पर्यटन दिवस 24 मई 2024 के उपलक्ष्य में माननीय प्रबंध संचालक महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में समस्त इकाईयों की विशेष साज-सज्जा/विद्युत सज्जा की गई। इकाईयों में व्हरे समस्त पर्यटकों का स्वागत वेलकम ड्रिंक के साथ रोजवड्स/पुष्प गुच्छ देते हुये किया गया। विशेष रूप से अतिथियों के बच्चों को आर्कषक उपहार भी दिये गये। निगम द्वारा अतिथियों को पर्यटन दिवस पर विभिन्न प्रकार के खान-पान की सुविधा पर 20% डिस्काउंट दिया गया। साथ ही निगम द्वारा संचालित मल्टीमिडिया लेजर शो का प्रवेश भी निशुल्क रहा,  निगम द्वारा दी जा इन सुविधाओं का पर्यटकों द्वारा उत्साहपूर्वक लाभ उठाया। इस अवसर पर पचमढ़ी में विशेष रूप से कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इकाई चंपक बंगला, पचमढ़ी में स्पेशल म्यूजिकल नाईट विथ गाला डिनर, होटल अमलतास, पचमढ़ी में साउथ इंडियन फूड के साथ पचमढ़ी के विशिष्ट गाईडो का सम्मान भी किया गया। होटल हाईलैण्ड, पचमढ़ी में पर्यटको के सभी बच्चों के लिए इन्डोर गेम्स के साथ चाइल्ड फिल्म शो का भी आयोजन किया गया।


पर्यटन दिवस के अवसर पर पचमढ़ी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एच० एस० दण्डोतिया द्वारा सभी पर्यटको को बधाई देते हुये निगम द्वारा आयोजित की गई गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्सहित किया गया। तथा इस सफल आयोजन के लिए अपने सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया