हज यात्रियों की ट्रेनिंग एवं टीकाकरण का हुआ आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

हज यात्रियों की ट्रेनिंग एवं टीकाकरण का हुआ आयोजन : NN81

19/05/2024 | May 19, 2024 Last Updated 2024-05-19T07:11:55Z
    Share on

 हज यात्रियों की ट्रेनिंग एवं टीकाकरण का हुआ आयोजन।


अमन खान इंकलाबी



      ब्यावरा राजगढ।  वर्ष 2024 के हज पर जाने वाले  यात्रियों के लिये ब्यावरा के काजी बाग स्थित शनिवार राजमेरिज गार्डन में  समस्त राजगढ़ जिले के हज पर जाने वाले मेहमानो क एक दिवसीय ट्रेनिंग केम्प का आयोजन किया गया।         ट्रेनिंग केम्प की शुरुआत मुफ्ती शाकिर साहब फलाही के बयान (प्रवचन) से की गई।

हज किए हुए ट्रेनरो द्वारा हज पर जाने वाले लोगों को हज के दौरान बरती जाने वाली सावधानिया एवं हज पर किये जाने वाले अरकान (विशेष कार्य)के बारे में विस्तार से ट्रेनरो द्वारा समझाया गया।  मदीना शरीफ से लोट कर आये हाजी मोहम्मद हनीफ खान जिला अंजुमन सदर राजगढ़ एवं अन्य हाजीयों द्वारा ट्रेनिंग दी गई।


 ट्रेनिंग केम्प मे हज पर जाने वाले समस्त  जिले के मेहमान पहुंचे एवं ट्रेनिंग प्राप्त कर वैक्सीनेशन भी कराया गया। ख्वातीन (महिलाओं) के लिये भी अलग से व्यवस्था की गई, तथा हज यात्रियों का टीकाकरण भी मेडिकल एक्सपर्ट डॉक्टर जलालुद्दीन एवं उनके सहयोगी डॉक्टरों द्वारा किया गया। ट्रेनिंग केम्प के आयोजकअब्दुल खुर्शीद खान एडव्होकेट ने बताया कि राजगढ़ जिले के सभी क्षेत्र से आए हुए मेहमानो ने यहां पर पहुंचकर ट्रेनिंग प्राप्त की एवं टीकाकरण में हिस्सा लिया। साथ ही श्री खुर्शीद ने बताया कि यहां पर लग भग 190 हज यात्रिओं ने ट्रेनिंग प्राप्त की एवं टीकाकरण कराया। साथ ही जिले के अलग-अलग शहर एवं ग्रामीणक्षेत्रों से आए हुए सभी मेहमानो को सुबह नाश्ता एवं ट्रेनिंग के साथ उनको भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी।


सुबह 8 बजे से ट्रेनिंग केम्प राजमेरिज गार्डन  काजीवाला बाग ब्यावरा मे आयोजित हुआ, जो शाम 5 बजे तक चलता रहा । इस ट्रेनिंग केम्प में हज पर जाने वाले मेहमानों का

स्वागत सम्मान भी किया गया , इस मौके पर आयोजन करता एडवोकेट अब्दुल खुर्शीद खान राजगढ़ जिला अंजुमन सदर मोहम्मद हनीफ खान मदीना मस्जिद पेश इमाम मुफ्ती शाकिर साहब ब्यावरा सदर मोहम्मद शमीम अहमद एवं पूर्व जमा मस्जिद सदर मुशीर खान फिरोज लाल, आमीन खान ,आशिक मंसूरी, एडवोकेट मुजीब खान, हाफिज फारूक खान सहित जिले के समस्त लोग मौजूद रह