विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का मालवा प्रांत का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग नागदा के लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया है : NN81

Notification

×

Iklan

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का मालवा प्रांत का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग नागदा के लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया है : NN81

19/05/2024 | May 19, 2024 Last Updated 2024-05-19T15:40:08Z
    Share on

 *विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का मालवा प्रांत का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग नागदा के लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया है।*


*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*




*नागदा ज.* विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी का मालवा प्रांत का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग नागदा के लक्ष्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया है । जिसमें उद्घाटन सत्र के दूसरे दिन दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका ज्योति प्रिया शर्मा का मार्गदर्शन बहनों को प्राप्त हुआ, उन्होंने अपने विषय में बताया कि दुर्गा वाहिनी की बहनें जो इस शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में आती है वह मानसिक शारीरिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बने, उनका मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो इस हेतु बौद्धिक के विषयों के माध्यम से बहनों को मार्गदर्शित किया जाता है वर्ग में बौद्धिक सत्र के पूर्व बहनों द्वारा सीता नवमी मनाई गई राजा जनक की पुत्री माता सीता के जीवन चरित्र पर मातृशक्ति की राष्ट्रीय सह संयोजिका सरोज सोनी का मार्गदर्शन बहनों को प्राप्त हुआ वर्ग में बहनें शारीरिक रूप से सशक्त हो इस हेतु नियुक्त दंड, समता, खेल आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त जानकारी वर्ग के प्रबंधक श्री देवेंद्र कुमार सेन द्वारा दी गई।