मतदान दलों के वापस लौटने पर भव्य स्वागत मतदान समाप्ति के पश्चात लौटे मतदान दल, जमा की चुनाव सामग्री : NN81

Notification

×

Iklan

मतदान दलों के वापस लौटने पर भव्य स्वागत मतदान समाप्ति के पश्चात लौटे मतदान दल, जमा की चुनाव सामग्री : NN81

14/05/2024 | मई 14, 2024 Last Updated 2024-05-14T07:17:52Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो 


मतदान दलों के वापस लौटने पर भव्य स्वागत मतदान समाप्ति के पश्चात लौटे मतदान दल, जमा की चुनाव सामग्री



सीहोर,


लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत देवास संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली आष्टा विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों के वापस आने पर उनका माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। मतदान दलों से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में मतदान सामग्री जमा कराई जा रही है।



      सभी मतदान दलों से मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही मतदान सामग्री का चेकलिस्ट के अनुसार मिलान कर जमा कराई जा रही है। इस दौरान संयुक्ट कलेक्टर श्री आनंद राजावत, एसडीएम सुश्री स्वाति मिश्रा, तहसीलदार पंकज पवैया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।