विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन मंडी व्यापारी समिति ने किसान का सम्मान किया
गंजबासौदा नगर की कृषि उपज मंडी में ग्राम ऐचदा से आए हुए किसान गोलू ने गेहूं मंडी में विक्रय किया फर्म रमेश चंद नेमीचंद दुकान पर गेहूं खरीदा गया जब फर्म के मालिक ने गेहूं का भुगतान किया तो किसान पर 7000 0 की राशि अधिक पहुंच गई इस पर फर्म के मालिक ने किसान को फोन लगाया
तो किसान गोलू अपने गांव से 70000 की राशि को दुकान के मालिक को देने के लिए मंडी आया इस पर व्यापार मंडी समिति ने गोलू किसान का देबश्री फर्म पर सम्मान किया किसान को हारफूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई आज भी ईमानदारी जिंदा है यह एक ईमानदारी की बड़ी मिसाल देखने को मिली