सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में आचार्य समय सागर जी महाराज को आष्टा चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा।संत शिरोमणि समाधि सम्राट आचार्य विद्यासागर महाराज के स्थान पर आचार्य बने
परम पूज्य आचार्य श्री समय सागर जी महाराज को धर्ममय आष्टा नगर में चातुर्मास हेतु श्रीफल भेंट करने सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर आष्टा दिगंबर जैन समाज का प्रतिनिधि मंडल 11 मई दिन शनिवार रात्रि 8 बजे जैन धर्मशाला से स्लीपर कोच बस द्वारा प्रस्थान कर कुंडलपुर पहुंच कर समाज अध्यक्ष आनंद पोरवाल के नेतृत्व में श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया।
श्री दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल एवं मुनि सेवा समिति अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया कि 11 मई को आष्टा से कुंडलपुर के लिए रवाना होकर 12 मई को आचार्य समय सागर जी महाराज को आष्टा में चातुर्मास करने हेतु श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया।आनंद पोरवाल, कैलाशचंद जैन चित्रलोक ,संदीप जैन,धीरज जैन, मुकेश जैन, प्रमोद जैन, शरद पोरवाल , इंजीनियर प्रशाल जैन, अवि जैन, धीरज जैन, पीयूष जैन सहित समाज के सैकड़ों लोगों ने कुंडलपुर यात्रा का लाभ लेने के साथ ही सिद्ध क्षेत्र की वंदना करते हुए बड़े बाबा के मनोहारी दर्शन तथा नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज एवं अनेक मुनि,आर्यिका संघ के दर्शन लाभ लिया ।