स्लग :---गोकुलधाम गौशाला काली किराय में गर्मी तपन के कारण गायो के लिए ठंडक की व्यवस्था दी।
गौभक्तो ने मोटर पंप , कूलर पंखा भेंट किया।
मनावर धार से हर्षपाटीदार
विओ :--46 डिग्री तापमान में भीषण गर्मी का दौर जारी है ।इससे लोगों को दिन - रात कूलर पंखे ऐ सी चलाकर आरामदायक निन्द मे पड़े है। उधर गऊशाला मे गऊमाताऐ गर्मी के भीषण तापमान मे परेशान रहती है। मुख से बोल नही सकती है। ऐसे मे एक शख्स, को धार्मिक भावना जाग्रत हुई। भामाशाह, दयावान,गोकुलधाम गऊशाला कालीकिराय के संरक्षक श्री सुनिल पाटीदार द्वारा विद्युत मोटर पम्प, भोगर एवम अन्य सदस्यो ने भी वस्तुए दी । जिससे स्पिरगर फुहारा चालु रहते है।32 डिग्री तापमान हो जाता है। गऊमाताओ को ठंडाई की राहत मिली ।गऊशाला के अन्य भक्तो ने भी वस्तुए दी। गोकुलधाम गौशाला में 160 गोवंश वर्तमान स्थिति में है तथा स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक भी है ।जहाॅ पर गौभक्त समय-समय पर देख रेख करते है। गौकुल धाम गौ शाला मनावर की सबसे बड़ी गौशाला है। मुकेश रूखडिया पाटीदार बालीपुर द्वारा एक कुलर पंखा , डा केसी मंडल, दीपक पाटीदार, सचिन पाटीदार ,तुकाराम पाटीदार, निलेश भानपुरा दिनेश जौहरी, मंगलेश सोनी ,मोहन सोनी ,रोहित पाटीदार द्वारा सहयोग किया गया । सम्मान मे समिति द्वारा शील्ड भेंट की गयी। सुनील पाटीदार, अशोक हम्मड, जितेन्द्र सोनी, लक्ष्मण मुकाती, निलेश जैन, द्वारा शील्ड प्रदान की गई ।उक्त जानकारी गोकुलधाम गौशाला के उपाध्यक्ष जगदीश पाटीदार ने दी।