लोकेशन---: बरेली
संबाददाता-: प्रमोद शर्मा
चेकिंग अभियान में आबकारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
*बरेली।* कस्बा फरीदपुर थाना क्षेत्र बीसलपुर चौराहा पर अवैध शराब की रोकथाम/बिक्री हेतु पूर्ण रूप से तैयार थे।तभी फरीदपुर मॉडल शॉप व नंबर 02 देशी शराब के प्रतिनिधि मौके पर प्रार्थना पत्र सहित उपस्थित हुए और बताया कि उनके शराब की दुकान के पीछे बने गोदाम में अवैध शराब से संबंधित गतिविधि होने की सूचना मिली ।इसके बाद हम मौके पर पहुंचे, तो वहां गोदाम के पास एक व्यक्ति खड़ा था, वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे घेरकर पकड़ा, तो उसने अपना नाम अभय कुमार शुक्ला उम्र 42 वर्ष पुत्र योगेंद्र नाथ शुक्ला निवासी मोहल्ला परा फरीदपुर बताया तथा उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब से दो चाबी मिली। उसने बताया एक चाबी गोदाम की तथा एक चाबी कार की है । पकड़े गए व्यक्ति से जब गोदाम खुलवाया तो गोदाम के अंदर एक काले रंग की निसान मैगनाइट यूपी 25 डी.पी 2907 खड़ी थी, जिसको पकड़े गए व्यक्ति से प्राप्त कर चाबी से खुलवाया तो कार के अंदर सीट पर तीन गतो में 46 बोतल बियर जिसमें 42 बोतल किंगफिशर ब्रांड 650 मिली लीटर तथा चार बोतल बट वाइजर ब्रांड 650 मल की पाई गई।
जिनका मौके पर स्कैन किया गया, किंतु स्कैन नहीं हो पा रही थी । उक्त कार की पिछली सीट पर बाई तरफ 04 गते जिसमे 10 क्वार्टर रॉयल स्टैग ब्रांड 180 मिलीलीटर प्रत्येक , 12 क्वार्टर इंपिरियल ब्लू ब्रांड 180 लीटर, हाक 11 हाफ इंपिरियल ब्लू ब्रांड 375 मिलीलीटर, तीन बोतल 8:00 p.m ब्रांड 750 मिलीलीटर तथा 10 ट्रेट पैक वीडीज ब्रांड 200 मिलीलीटर बरामद किए गए। जिन सभी पर फॉर सीलिंग उत्तर प्रदेश लिखा बा समस्त बोतले /अधे/ क्वार्टर और पउआ को स्कैन किया गया, किंतु स्कैन नहीं हो रहे हैं । गोदाम के दाहिनी तरफ एक प्लास्टिक की बोरी में 1076 फर्जी क्यूआर कोड, 875 देसी शराब की नये ढक्कन जिन पर सुपीरियर इंडस्टरीज बरेली अंकित है तथा रॉयल स्टैग ब्रांड के 110 जिंदा ढक्कन , मेक डबल ब्रांड के 29 नये ढक्कन बरामद हुये।
*अभियुक्त ने पूछताछ में बताया।*
अवैध शराब बनाने है बेचने के लिए यह गोदाम अर्पित अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला साहूकारा से किराए पर लिया है। बरामद कार के संबंध में पूछा ,तो बताया कि उक्त कार का मालिक अंसार अहमद पुत्र रजाक अहमद मोहल्ला मिर्धान फरीदपुर की है। कार को इस गोदाम में संदीप गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता द्वारा खड़ा किया गया है। अभियुक्त द्वारा बताया गया, कि अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में यह अवैध कार्य सूरज पुत्र श्रीपाल निवासी पहाड़पुर थाना शेरगढ़ बरेली, सोनम पुत्र सुधीर निवासी बिलसंडा जनपद पीलीभीत तथा संदीप गुप्ता पुत्र किशोर गुप्ता निवासी मोहल्ला परा फरीदपुर बरेली द्वारा मिलकर किया जाता है।आबकारी निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार ने थाना फरीदपुर पर तहरीर दी। जिसमें अंकित किया गया दिनांक 23 मई.2024 को समय रात्री 9:29 बजे थाना फरीदपुर पर मुकदमा धारा 60,72 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क आबकारी अधिनियम व 420,467,468,471 संगीन धाराओं मे अभय कुमार शुक्ला पुत्र योगेंद्र नाथ शुक्ला निवासी मोहल्ला परा कस्बा/ थाना फरीदपुर, अंसार अहमद पुत्र रजाक निवासी मोहल्ला मिर्धान कस्बा/ थाना फरीदपुर, संदीप गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता निवासी मोहल्ला परा कस्बा /थाना फरीदपुर ,सूरज पुत्र श्रीपाल निवासी पहाड़पुर शेरगढ़ जनपद बरेली, सोनम पुत्र सुधीर निवासी बिलसंडा जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश व अर्पित अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहल्ला सराय साहूकारा पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम*
( 1 ) पुष्पेंद्र कुमार आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 बरेली
( 2 ) नीरज तिवारी आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 बरेली
( 3 ) रामबाबू कांस्टेबल ( 4 ) विवेक पटेल कांस्टेबल ( 5 ) प्रीति मौर्या महिला कांस्टेबल ( 6 ) बॉबी कुमार उप निरीक्षक मय स्टाफ थाना कोतवाली फरीदपुर मौजूद रहे।