बांगो पंचायत मे pds चावल वितरण कि गड़बड़ी : NN81

Notification

×

Iklan

बांगो पंचायत मे pds चावल वितरण कि गड़बड़ी : NN81

24/05/2024 | May 24, 2024 Last Updated 2024-05-24T07:10:58Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- बांगो पंचायत मे pds चावल वितरण कि गड़बड़ी, 329 हितग्राहियो मे 133 हितग्राही रह गए थे वँचित, दो हफ्ते बाद वँचित हितग्राहियो को मिला चावल। 



कोरबा जिले अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के ग्राम पंचायत बांगो बस्ती मे pds चावल कि वितरण मे गड़बड़ी का मामला सामने आया, जहा अप्रेल मई माह मे कुछ हितग्राहियो को राशन मिला तो वही कुछ हितग्राहि राशन से वँचित रह गए जिसे लेकर ग्रामीणों मे काफ़ी आक्रोश व्याप्त थी, वही ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करने कि मनसा बना ली थी, लेकिन दो हफ्ते के बाद आखिर वँचित हितग्राहियो राशन दे दि गई। 


दरसल बांगो बस्ती मे कुल 329 राशन कार्ड धारी हितग्राहि हैं, जिसमे से 196 कार्ड धारी को अप्रेल और मई दो दो माह का राशन वितरण कर दिया गया वही बचे 133 हितग्राही राशन से वँचित रह गए, ग्रामीणो ने बताया कि बांगो पंचायत मे अगस्त 2023 से जय बांगो दाई स्वसहायता समूह के नाम पर लेपरा निवासी चंद्राकला के द्वारा pds चावल का वितरण किया जा रहा पूर्व मे pds संचालक द्वारा नियमित वितरण किया गया, लेकिन अप्रेल मई माह मे इतनी बडी चूक कैसे हो गई कि 133 हितग्राही राशन से वँचित हो गए समझ से परे है।


वही बांगो बस्ती कि pds विक्रेता चंद्रकला ने बताया कि अन्य पंचायतो कि तरह बांगो मे भी दो दो माह का चावल वितरण करना है यें सोचकर सभी हितग्राहियो को दो दो माह का चावल दे दिए गया, जबकि शासन के तरफ से कुल अबंटन मे एक एक माह का चावल भंडारण हुआ था भूल वश हमने 196 हितग्राहियो को दो दो माह का चावल वितरण कर दिया इस वजह से 133 हितग्राही राशन से वंचित रहे गए थे, लेकिन जिला खाद्य अधिकारी को लेटर लिखने के बाद और भंडारण हुआ जिससे वँचित हितग्राहियो को वितरण किया गया, 


जिला खाद्य अधिकारी को उपरोक्त आवेदन मे लिखा गया कि बांगो बस्ती मे अप्रेल मई का राशन भंडारण मूल आबंटन के आधार पर कम मात्रा मे राशन भंडारण हुआ है सामान्य भाषा मे कह सकते हैं कि बांगो बस्ती मे 329 हितग्राहियो को एक एक माह का राशन देना था लेकिन भूल वश दो दो माह का राशन वितरण कर दिया गया जिससे कुछ हितग्राहीयों को राशन नहीं मिला था, लेकिन दो सप्ताह बाद बचे हितग्राहियो को एक एक माह का राशन दे दिया गया। 


वही विक्रेता चंद्र कला ने बताया कि अगस्त 2023 से पूर्व का भी स्टाक भी उनके ही pds दुकान मे दिखाया जा रहा है, लेकिन संचालक द्वारा पूर्व मे दिखाए स्टाक को धीरे धीरे पूर्ण किया जा रहा ताकि संचालन सुचारु रूप से चल सके।