खबर: भीड़ बढ़ने के कारण कानपुर नगर निगम ने बंद किया तरणताल का ट्रायल।
कानपुर के नानाराव पार्क स्थित तरणताल में बुधवार को भीड़ बढ़ने के कारण नगर निगम को इसे बंद करना पड़ा। जिससे तैराकी करने आये बच्चो को वापस जाना पड़ा।अब नगर निगम इसे लाइफ गार्ड व कोच की तैनाती के बाद ही चालू करने पर विचार कर रहा है ।वही चुनाव आचार संहिता के कारण अभी इसके संचालन का खाका नहीं तैयार हो पाया है । अभी शुल्क भी नही तय है।
तरणताल को नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के तहत 13,71 करोड़ की लागत से तैयार कराया है ।
नगर निगम ने 5 दिन पहले ही ट्रायल के तौर पर निशुल्क शुरू किया है। निशशुल्क होने के कारण भीड़ ज्यादा पहुंच रही थी। दो लाइफ गार्डो को भीड़ अधिक हो जाने के कारण कंट्रोल करने में दिक्कत हो रही थी। बुधवार को भीड़ बढ़ने से कोई हादसा न हो जाए इसके चलते बंद करना पड़ा।
स्मार्ट सिटी मिशन के प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण हादसा न हो इसके लिए तरणताल बंद करना पड़ा। प्रशिक्षित पर्याप्त लाइव गार्ड की तैनाती की जाएगी ताकि लोग सुरक्षित तैराकी का आनंद ले सके।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर