Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मेडिकल के छात्रों ने शुरू की पर्यावरण को बचाने की अनोखी पहल : NN81

 विदिशा

 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

 225 24 




हेडिंग मेडिकल के छात्रों ने शुरू की पर्यावरण को बचाने की अनोखी पहल*



विदिशाअटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने IPL की तर्ज़ पर HPL हॉस्टल प्रीमियर लीग की शुरुआत की है जिसका शुभारम्भ डीन डॉ मनीष निगम ने की | इस टूर्नामेंट के दौरान जितनी भी सिक्स और फोर लगाए जायेंगे छात्र उतने ही बृक्ष कैंपस एवं विदिशा नगर में लगाएंगे| डॉ विवेक चौकसे मेडिकल स्टूडेंट वेलफेयर के चेयरमैन ने बताया की HPL का आयोजन छात्र हर वर्ष करते हैं लेकिन इस वर्ष पर्यावरण बचाने और बृक्षारोपण मुख्य थीम रहेगी | इस टूर्नामेंट में 5 टीम भाग ले रही हैं और प्रत्येक टीम के 4 मैच होंगे, सभी खिलाडी हॉस्टल के रहने वाले MBBS करने वाले छात्र हैं और टीम के ओनर भी छात्र ही हैं जो आपस में समन्वय के साथ टूर्नामेंट के पहले दिन कैंपस की साफ सफाई करते हैं


| इस टूर्नामेंट का समापन 5 जून पर्यावरण दिवस पर किया जायेगा | छात्रों के उत्साह और HPL के सफल आयोजन से प्रेरित होकर छात्र वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी करेंगे | डीन डॉ मनीष निगम ने छात्रों को बताया की प्रतिदिन प्रातः योग और व्यायाम के लिए कॉलेज कैंपस में ट्रेनर उपलब्ध कराया जायेगा जिससे की चिकित्सकों, स्टाफ एवं मेडिकल स्टूडेंट मानसिक तनाव से मुक्त हों एवं शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दे सकें|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes