यह बच्ची ग्राम गुना जिला टीकमगढ अपने माता पिता के साथ रबाना हुई : NN81

Notification

×

Iklan

यह बच्ची ग्राम गुना जिला टीकमगढ अपने माता पिता के साथ रबाना हुई : NN81

01/05/2024 | मई 01, 2024 Last Updated 2024-05-01T06:18:28Z
    Share on

 न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना


खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से


यह बच्ची ग्राम गुना जिला टीकमगढ

 अपने माता पिता के साथ रबाना हुई,



28 तारीख को उत्तरप्रदेश झासी बस स्टेण्ड पर थी झासी निबासी मनमोहन जी ने उससे पता पूछा तो उसने गुना बताया ,इसलिए उनने गुना की बस मे बैठाकर गुना मे पवन साहू जी को सूचना दी ,साहू जी मुझे बताया ,तो उसे हमारी टीम् के सदस्यों के साथ रात 2 बजे गुना कोतवाली के साथ वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया,

लड़की की काउंसलिंग मे गुना के साथ जिला टीकमगढ बताया फिर मेने जिला टीकमगढ मे गुना खोजा बहा के सेक्ट्री से बात कर परिजनों से बात की तो उनने बताया की हमारी लड़की 3 दिन से कही चली गई हम उसे खोज रहे है, थोड़ी मानसिक अस्वस्थ,


बच्ची नावालिक थी इसलिए इस बच्ची को बाल कल्याण समिति के पास पहुंची,बाल् कल्याण समिति की अध्यक्ष श्री मती नीरू शर्मा जी ने परिजनों को सुप्रद किया,



हमारे सहयोगी श्रीछोटू,रातपूत,शिवम् यादव,राजकुमार धाकड़,पवन साहू जी मनमोहन जी  वनस्टॉप सेंटर कोतवाली पुलिस सबको को  बहुत् बहुत् धन्यवाद