खबर: कानपुर के सपा विधायक इरफान का फैसला नौवीं बार भी टला।
कानपुर के जाजमऊ आगजनी के मामले सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ एमपीएमएलए कोर्ट द्वारा 9वी बार एक बार फिर फैसला टल गया ।अब कोर्ट ने एक बार अब 27 मई की तारीख दी है ।डीजीसी दिलीप अवस्थी ने बताया की सोमवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी मामले आने फैसला किन्ही कारणों से नहीं सका है । इरफान के वकील शिवा कांत दीक्षित ने कोर्ट में इरफान को तलब करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था ।जिसपर कोर्ट ने 27 मई की तारीख तय की है ।इरफान मामले में एक मार्च को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने 14 मार्च को फैसले की तारीख तय की थी।उसके बाद से 9वी बार फैसले की तारीख टल चुकी है ।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर