Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बिजली कंपनी के एई से अज्ञात लोगों ने की मारपीट : NN81

 *बिजली कंपनी के एई से अज्ञात लोगों ने की मारपीट* 

पत्रकार अमन  इंकलाबी

खबर राजगढ़, विद्युत वितरण कंपनी में काम करने वाले एक असिस्टेंट इंजीनियर को कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर पिटा। मामले को लेकर इंजीनियर ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।



जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार शाम 8:00 बजे की है जब सब्जी लेकर एई डीपी नायक अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से चार लड़के आ रहे थे। इनमें से एक के हाथ में लाठी थी। रास्ते में चलते-चलते उन्होंने रुक कर बोला कि मुझे घूर क्यों रहे हो। ऐसे में जब मेने कहा  आप सीधे जाइए ऐसा कुछ नहीं है। इस पर युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। जानकारी लगने पर कुछ कर्मचारी एई के क्वार्टर से बाहर आए उन्हें देखकर चारों लोग भाग गए। रात में ही इंजीनियर ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।


इनका कहना है।


डीपी नायक ने बताया उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है कंपनी में वह ठेकेदारी से जुड़े काम देखते हैं। हमलावर कौन हो सकता है यह कहना अभी मुश्किल है। किसी ठेकेदार से जुड़े हुए आरोपी हो या गलतफहमी में यह विवाद हुआ हो पुलिस जांच कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes