ब्रांच मैनेजर के बिना बैंक, भुगतान के लिए किसान परेशान : NN81

Notification

×

Iklan

ब्रांच मैनेजर के बिना बैंक, भुगतान के लिए किसान परेशान : NN81

29/05/2024 | May 29, 2024 Last Updated 2024-05-29T16:55:02Z
    Share on

 *ब्रांच मैनेजर के बिना बैंक, भुगतान के लिए किसान परेशान*


*भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों की अप्लाई जा रही है राजाना*

नटेरन : भारतीय स्टेट बैंक शाखा नटेरन में बिना ब्रांच मैनेजर के काम काज हो रहा है। इसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान  करीब एक माह से भारतीय स्टेट बैंक के चक्कर काट रहे । विभाग के पास ब्रांच मैनेजर नहीं होने से इस तरह की दिक्कतें आ रही है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। आपको बता दें कि अप्रैल से जून के महीने तक किसानों को भारतीय स्टेट बैंक में केसीसी की पलटी का समय रहता है इस समय सभी किसान अपनी पुराने केसीसी को रिन्यू करवाते हैं जिसकी पलटी 24 घंटे में की जाती है एवं नए किसान नए क्रेडिट कार्ड भी बनवाने के लिए आते हैं लेकिन ऐसा काम है मुख्य ब्रांच मैनेजर नरेन्द्र सिंह गुर्जर के ना होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करते हुए लाखों रुपए का पेमेंट किसानों का बैंक में फंसा हुआ है किसान इस समय कैसे-कैसे जुगाड़ कर अन्य किसानों से पैसे लेकर पलटी के लिए भरते हैं और किसानों को पता चलता है कि उनका पेमेंट कई दिनों बाद जब ब्रांच मैनेजर आएंगे तब पेमेंट की वापसी होगी। नटेरन के किसान राजकुमार रघुवंशी ने बताया कि मैं केसीसी पलटी के लिए मेने 5 मई 2024 को 4:50 लाख रुपए क्रेडिट कार्ड में जमा किए थे जो कि मुझे एक दिन बाद पेमेंट मिलना था लेकिन आज दिनांक तक मेरा 4:50 लाख का पेमेंट मुझे नहीं मिला इसलिए मुझे काफी परेशानियां हो रही हैं। नटेरन निवासी यशपाल रघुवंशी ने बताया कि मुझे गोल्ड का पेमेंट लेना था लेकिन मैं 15 दिन से ब्रांच के बार-बार चक्कर लगा रहा हूं मुझे आजकल आजकल बोला जा रहा है लेकिन मेरा पेमेंट नहीं किया जा रहा है भारतीय स्टेट बैंक के अंदर ऐसा कोई नंबर भी नहीं है जिसमें कि हम शिकायत कर सकें ऐसे कई कस्टमर और किस है जिन्हें खाता खुलवाने संबंधित अन्य कई प्रकार के कामों में परेशानियों का सामना ब्रांच मैनेजर के न होने से करना पड़ रहा है

*किसानो को हो रही ओवरडू होने की चिंता*

भारती स्टेट बैंक में ब्रांच मैनेजर ना होने से किसानों को सबसे बड़ी चिंता हो रही है कि हम समय पर केसीसी नहीं भर पाएंगे तो ओवरड्यू हो जाएंगे आखिर इसका जवाबदाई कौन होगा सबसे बड़ा सवाल है लेकिन भारतीय स्टेट बैंक में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को इस बात की कोई चिंता नहीं है


*आरबीआई के नियमों की उड़ाई जा रही है धज्जियां*

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सभी बैंकों में बैंक के मुख्य अधिकारियों के रीजनल हेड एवं प्रदेश हेड के नंबर अंकित होना चाहिए लेकिन भारतीय स्टेट बैंक में कुछ समय पहले तो वह नंबर की प्लेट लगी हुई थी लेकिन अब कस्टमर केयर का नंबर छोड़कर बाकी किसी भी अधिकारी का पर्सनल नंबर की प्लेट ब्रांच में नहीं लगी हुई है एफ भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों दोबारा खुले आम भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

*एसडीएम उदयप्रतापसिंह*

मैंने मैंने भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर से ब्रांच में शाखा मैनेजर की व्यवस्था करने का बोला था अभी तक उन्होंने व्यवस्था नहीं की है तो मैं फिर से उनसे व्यवस्था करने के लिए बोलता हूं