पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला सीहोर ब्यूरो
जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्व पर कड़ी निगरानी
सीहोर,
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्व जिले में घुसपैठ कर सकते हैं, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा गत दिवस आदेश जारी कर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अधिनियम 1967 के अन्तर्गत सीहोर जिले के भीतर सभी सराय, धर्मशालाओं, होटल, लॉज के मालिकों/प्रबंधकों को आदेशित किया जाता है कि वे अपने होटल, लॉज, सराय, धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की दैनिक जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को एवं संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करेंगे।