खबर: कानपुर में पीएम मोदी के रोड शो से पहले हुआ फ्लीट रिहर्सल।
कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को होने वाले रोड शो को लेकर गुमटी गुरुद्वारा से संत नगर चौराहे तक का रूट रोडशो के लिए तैयार है । शुक्रवार शाम को एयरफोर्स स्टेशन से गुमटी गुरूद्वारे होते हुए संत नगर कालपी रोड खोया मंडी से जरीब चौकी होते हुए पुनः एयरपोर्ट तक फ्लिड का रिहर्सल हुआ
। फ्लिड में शामिल रथ को पुलिस के कमांडो घेर कर चल रहे थे ।।पुलिस आयुक्त के अलावा पुलिस अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
संवाददाता विकास कुमार सिंह कानपुर नगर