Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

ग्रीष्मकालीन निशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर में नैनपुर विकासखण्ड के बच्चे सीख रहे खेल की बारीकियां : NN81

 नैनपुर

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


ग्रीष्मकालीन निशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर में नैनपुर विकासखण्ड के बच्चे सीख रहे खेल की बारीकियां*



एंकर - नैनपुर - मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन विकास खंड नैनपुर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर  कराते एवं कबड्डी खेल का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमे कराते का  प्रशिक्षण त्रिलोक डोंगरे एवं कबड्डी का प्रशिक्षण कमलेश भांवरे द्वारा एवं फुटबाल प्रशिक्षण जे.आर.सी. मैदान  में पवन नंदा द्वारा दिया जा रहा है। विकासखंड खेल युवा समन्वयक त्रिलोक डोंगरे की जानकारी अनुसार यह प्रशिक्षण शिविर 1मई से 31 मई तक चलेगा इस प्रशिक्षण शिविर में  बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं  एवं माता-पिता भी रुचि ले रहे हैं ताकि उनके बच्चे मोबाइल की दुनिया से निकल कर मैदान पर आए और शारीरिक और मानसिक रूप से अपने आप को स्वस्थ बनाएं। इसी तारतम्य में विगत दिवस कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें येलो से लेकर ब्राउन बेल्ट तक के  कुल 26 खिलाडिय़ों ने परीक्षा में हिस्सा लिया एवं अपने बेल्ट अपग्रेड किये यह परीक्षा श्री राजेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते  एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल्फ डिफेंस ऑफ इंडियन कराते के चीफ डायरेक्टर और सह परीक्षक श्री हनुमान तिवारी द्वारा लिया गया इस परीक्षा में खिलाड़ियों का स्टैमिना, एंडोरेंस, स्पीड, टेक्निक, किहोंन, जुकी काता, गेरी काता, तेची काता, को देखते हुए  उसके आधार पर खिलाड़ियों को  बेल्ट प्रदान किया गया, एवं खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता हेतु काता कुमिते का प्रशिक्षण दिया गया ताकि खिलाड़ी आगामी सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। परीक्षा के समय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री बी एल झारिया,आदित्य धुर्वे,दिशा यादव, नेहा कोरी, सतीश तिवारी, संजय श्रीवास, परीक्षा के समय उपस्थित रहे एवं परीक्षा पास करने वाले खिलाड़ी रितिका, रचना, उमेश, आराधना, मुस्कान, येलो ग्रीन बेल्ट कसक, लक्ष्मी, आरोही, श्रुति, पूजा,मोहित,दीक्षा, एजवेंद्र, नैतिक, मयंक,अभय, रोहित, ऑरेंज ब्लू बेल्ट संतोष, राजाराम, भूमिका, महिमा, मुस्कान ठाकुर, अनन्या,दीपाली, मोहित नंदा, सुरेंद्र, अमन रजक ब्राउन बेल्ट प्राप्त किए बच्चों की इस उपलब्धि को देखते हुए खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर एवं सोना दुबे हैंडबाल प्रशिक्षक,आकाश खत्री खो खो प्रशिक्षक,पंकज उसराठे,शशांक मिश्रा रामवती परते, करुणा मर्सकोले,रामनाथ धुर्वे,गंगाराम मरावी खेल समन्वयक एवं  नगर के सीनियर कराते खिलाड़ी/प्रशिक्षक एवं  सभी खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes