न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
खबर गुना जिले मध्य प्रदेश से
कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा मतदान के लिए पीले चावल देकर किया आमंत्रित
मतदाताओं को जागरूक करने निकाली मतदाता जागरूकता वाहन रैली
शहर के सभी 37 वार्डो में जिला अधिकारियों ने पहुंचकर पीले चावल एवं वोटर गाइड का किया वितरण
(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 20-राजगढ़ एवं 04-गुना में 07 मई 2024 को मतदान किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल प्रथम कौशिक द्वारा सभी जिला आधिकारियों के साथ गुना शहर के प्रमुख मार्गों से मतदाता जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। साथ ही कलेक्टर द्वारा पीले चावल देकर मतदाताओं को 07 मई 2024 को मतदान के लिए आमंत्रित किया तथा वोटर गाइड का वितरण भी किया गया। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से 07 मई को अधिक से अधिक मतदान करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। इस अवसर पर आज सभी जिला