खड़कती धूप में चाचौड़ा तहसील मे निवास रत संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने की ज्ञान गंगा पुस्तक वितरण : NN81

Notification

×

Iklan

खड़कती धूप में चाचौड़ा तहसील मे निवास रत संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने की ज्ञान गंगा पुस्तक वितरण : NN81

18/05/2024 | May 18, 2024 Last Updated 2024-05-17T19:27:43Z
    Share on

 खड़कती धूप में चाचौड़ा तहसील मे निवास रत संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने की ज्ञान गंगा पुस्तक वितरण 



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट 




गुना जिले के चाचौड़ा तहसील के विभिन्न ग्रामों में संत रामपाल जी महाराज से उपदेश प्राप्त भक्तों ने 17 म ई2024 दिन शुक्रवार को खडखडाती धूप में अपने गुरु संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पवित्र पुस्तक ज्ञान गंगा गांव में घर-घर जाकर प्रचार रूप में वितरण की गई है हमारी टीम ने जब उनसे खास बातचीत की की वर्तमान में गर्मी का टेंपरेचर बहुत ज्यादा है इसके बावजूद भी आप लोग आपके साथ महिलाएं बहने भी दिख रही है सब किताब हाथ में लेकर घर-घर गली-गली घूम रहे हैं ऐसा इसमें आपको क्या मिलता है तो उन्होंने जवाब दिया कि हमारे गुरुदेव बताते हैं कि अगर किसी एक आत्मा को सत भक्ति मार्ग पर लगा दे तो इतना पुन्य मिलता है जैसे करोड़ गायों को कटनी में कटने से बचा दिया हो इसी परमार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं यही हमारा उद्देश्य सब सारा संसार हमारा भाई बहन है और सभी भक्ति मार्ग से विचलित है उन सभी को सत भक्ति मार्ग पर लाना है हमारे गुरु जी का उद्देश्य है और हमारे गुरु जी के मिशन में हम उसी उद्देश्य से सेवा भाव में लगे हुए हैं देश और दुनिया में भाईचारा स्थापित करना है इस किताब में ऐसे प्रमाण है कि जिससे इंसान भ्रष्टाचार से कोसों दूर हो जाता है एक नेक और ईमानदारी से जीवन व्यतीत करने लगता है इस छोटी सी किताब में सारे धर्म शास्त्रों के सटीक प्रमाण है