कानपुर के सरसौल में कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर के सरसौल में कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग : NN81

16/05/2024 | May 16, 2024 Last Updated 2024-05-16T16:24:36Z
    Share on

 खबर: कानपुर के सरसौल में कोयले से लदी मालगाड़ी में लगी आग।


कानपुर के सरसौल में डीएफसी के बने न्यू कानपुर जंक्शन स्टेशन पर गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बचा। स्टेशन पर खड़ी कोयले से लदी मालगाड़ी में अचानक लगी आग से मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद कर्मचारियों से जब आग बुझाने के प्रयास सफल न हो सके तो फायर ब्रिगेड विभाग ने काफी जद्दोजहद कर किसी तरह आग पर काबू आया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। रेलवे के आलाधिकारी अब इस मामले की जांच में जुट गये हैं कि डब्बे में आग कैसे लगी


।महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसौल रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी का न्यू कानपुर जंक्शन स्टेशन है जहां पर मालगाड़ी के गार्ड व लोको पायलट की ड्यूटी चेंज होती है। गुरुवार दोपहर को कोयले से लदी मालगाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसे देखकर रेलवे कर्मचारियो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि जब से डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी चलना शुरू हुई है तब से यह तीसरी घटना घटी है। पूरे मामले की रेलवे जांच करेगा की आग स्वाभाविक लगी या किसी की शरारत के चलते यह घटना घटी।


संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर