खबर : डॉ. राजेन्द्र सिंह तीसरी बार बने मंत्री, राजेश तिवारी आध्यक्ष
दिनांक 14 मई, मंगलवार को शिक्षक संघ डी. ए-वी.कॉलेज
कानपुर का चुनाव कानपुर यूनिवर्सिंटी टीचर्स एसोसिएशन ( कूटा) के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
कूटा महामंत्री डॉ. अवधेश सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा डॉ. यतीन्द्र सिंह ने कुटा
पर्यवेक्षक के दायित्व का निर्वहन किया। ध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों में प्रो. राजेश तिवारी ने
अपने निकटतम प्रतिदवंदी डॉ. सवितुर प्रकाश गंगवार को 108 मतों से पराजित किया। मंत्री पद
पर डॉ. राजेन्द्र सिंह लगातार तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुये। कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ.
पुंजभास्कर भी निर्विरोध निर्वाचित हुये।
एआईफूक्टो के मंत्री तथा कूटा संरक्षक प्रोफेसर विवेक दुविवेदी तथा कुटा अध्यक्ष प्रोफेसर बी डी पाण्डेय ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करायी तथा महाविद्यालय इकाई को कूटा की मान्यता प्रदान करने का प्रमाण पत्र दिया। मुख्य चुनाव
अधिकारी प्रोफेसर अवधेश सिंह, प्रोफेसर मनोज जौहरी, प्रोफेसर रामप्रकाश ने चुनाव प्रक्रिया पूर्ण
करायी,इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में कटा उपाध्यक्ष डॉ. यतीद्र सिंह रहे। इस पूरी चूनाव
प्रक्रिया में प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव, प्रोफेसर सुनीत अवस्थी प्रोफेसर सुधीर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में प्रो.मनोज जौहरी तथा प्रो.
रामप्रकाश ने परिणाम की घोषणा की। शिक्षक संघ डी. ए-वी कॉलेज कानपुर के चुनाव में शिक्षकों
ने एक सशक्त कार्यिकारिणी के निर्वाचन हेतु मतदान किया। उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. पुजा
सिन्हा, डॉ. मोनिका अग्रवाल, डॉ.आर. एन.. अग्निहोत्री तथा संयुक्त मंत्री के रूप में डॉ.रिषभ
सक्सेना , डॉ. सौम्या सक्सेना तथा डॉ. विशाल कुमार विजयी रहे।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगरl