जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
8 5 24
हेडिंग*ग्रामीणों ने कहा रोड़ और पुल नहीं तो वोट की मांग के साथ किया मतदान का बहिष्कार प्रशासन के फूले हाथ पैर
*ग्रामीणों को मनाने मौके पर पहुंचा प्रशासन*
*लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण और शुरू हुआ मतदान*
गंज बासौदा
विदिशा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ लेकिन
ग्राम पंचायत महागौर अंतर्गत आने वाले ग्राम कानीखेडी और ग्राम पंचायत बरखेड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम डफरयाई में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार कर दिया गया था।
गांव वालों ने कहा रोड और पुल निर्माण नहीं तो वोट नहीं,लंबे समय से रोड की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी।
जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक ध्यान नहीं दिया था।
मतदान के बहिष्कार की सूचना लगते ही जिला पंचायत सदस्य की प्रतिनिधि पहुंचे और कानीखेडी, लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान से बातचीत होने के उपरांत डफरयाई के माने ग्रामीण उसके बाद मतदान शुरू हुआ।