Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

फिलिपीन्स और श्रीलंका के 11 सदस्यों ने विदिशा के दो मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का किया अवलोकन : NN81

 *जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

 विदिशा

8 5 24




हेडिंग फिलिपीन्स और श्रीलंका के 11 सदस्यों ने विदिशा के दो मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का किया अवलोकन* 

गंज बासौदा 


    लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण की संपूर्ण प्रक्रियाओं का अवलोकन व अध्ययन करने फिलीपीन्स और श्रीलंका का 11 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल (इंटरनेशनल डेलीगेशन) के द्वारा आज मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र 18 विदिशा के मतदान केंद्र क्रमांक 94 शासकीय प्राथमिक शाला भवन सुनपुरा एवं मतदान केंद्र क्रमांक 82 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरी में जारी मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया।

   फिलिपीन्स और श्रीलंका के 11 सदस्यों का पूर्व उल्लेखित दोनों मतदान केन्द्रों में आगमन पर ग्रामीण जनों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। ग्रामीणों ने सदस्यों का फूल-माला पहनकर स्वागत किया है।


    इन्टरनेशनल डेलीगेशन में फिलीपीन्स के कमीशन ऑन इलेक्शन्स की एसोसिएट कमिश्नर सोकोर्रो बी.इंटिंग, डायरेक्टर सेलिया बी.रोमेरो एवं एग्जीक्युटिव असिस्टेंट लेसली एन सी. कॉनक्विला विदिशा आयेंगे। इसी तरह श्रीलंका के प्रेसीडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फॉर इलेक्शन लॉ रिफार्म्स के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप,कमीशन मेम्बर सुंथारम अरूमैनायाहम, कमीशन मेम्बर अलीसंदारालेज सेनानायके,कमीशन मेंबर अहमद लेब्बे मोहम्मद सलीम, कमीशन मेंबर निमालका फर्नान्डो, कमीशन मेंबर विथारानागे दीपानी सामंथा रॉडरिगो, कमीशन मेंबर एलन करमाइकल वेरे तंबिनायागम डेविड सहित कमीशन सेकेट्री माधवा देवा सुरेन्द्र विदिशा भ्रमण के दौरान मतदान करने आये मतदाताओं के द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes