मतदान करते वक्त वीवीपैड के साथ वोटर्स खींचे फोटो : NN81

Notification

×

Iklan

मतदान करते वक्त वीवीपैड के साथ वोटर्स खींचे फोटो : NN81

08/05/2024 | May 08, 2024 Last Updated 2024-05-08T05:31:34Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- मतदान करते वक्त वीवीपैड के साथ वोटर्स खींचे फोटो, कइयों के wtsp स्टेटस व सोशल मीडिआ मे हो रहे वाइरल, ड्यूटी मे तैनात ऑफिसर्स कि लापरवाही। 



कोरबा जिले में ऐसे कई जगह हैं जहा मतदान के दौरान वीवीपैट की फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया हो, कोई मतदाता अपने चहेते प्रत्याशी को मतदान करते समय वीडियो बना रहे तो कोई फोटो खींच रहे लेकिन चुनाव मे तैनात कर्मचारीयों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मतदाता बडी उत्साह के साथ wtsp पर स्टेटस लगा रहे और तो और जो मतदाता स्टेटस नहीं लगा रहे वे अपने दोस्तों और अपने करीबीयों को यह वीडियो फोटो दिखा रहे कि उसने किस पार्टी को मतदान किया, ऐसे कई तस्वीरे सामने आई हैं लेकिन इसमे मतदाताओं का क्या कुसूर।


चुनाव आयोग ने शख्त नियम बनाये थे जिनमे से वोटर किन्ही बूथों पर बीएलओ द्वारा जारी पर्ची लेकर वोट करने तो आते लेकिन वोटर अपना कोई सा भी पहचान पत्र लाना भूल जाते इस वजह से दोबारा उन्हें घर जाना पड़ता, लेकिन कई वोटर दोबारा वोट करने ही केंद्र नहीं आये, इससे भी वोटो मे गिरावट आई, वही  कई जगह उन कर्मचारीयों के नाक के निचे इस नियम का उलंगन हुआ क्युकी ड्यूटी मे तैनात ऑफिसरों ने अनदेखा किया और वोटर वोट देते वक्त वीवीपैड का फोटो खींचे, यह अचार सहिता का उलंगन के दायरे मे लागू होती है और इन सबकी निगरानी करना ड्यूटी मे तैनात कर्मचारीयों कि रहती है इस तरह मतदाताओ द्वारा वोट करते समय फोटो वीडियो खींचने के कारनामें से यह स्पष्ट होता है कि इस बार के चुनाव मे करमचारीयों मे उतनी मुस्तैदी वफ़ादारी नहीं देखि गई।