उन्नाव जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी ने बताया है : NN81

Notification

×

Iklan

उन्नाव जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी ने बताया है : NN81

19/06/2024 | June 19, 2024 Last Updated 2024-06-19T12:41:19Z
    Share on

 संवाददाता ओम शंकर त्रिपाठी



उन्नाव जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी ने बताया है कि विगत वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी विवेकानंद यूथ एवार्ड (जनपद/ब्लाक स्तरीय) प्रदान किये जाने हेतु मंगल दलों द्वारा सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यो जैसें खेलकूद, प्रतियोगिता में सहभागिता/आयोजन, वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वच्छता कार्यक्रम, नशामुक्ति, राष्ट्रीय एकीकरण, जैविक खेती, जनसंख्या नियंत्रण, सौर ऊर्जा संयत्र, साक्षरता, आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय टीकाकरण, मतदाता में सहभागिता एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में प्रचार प्रसार एवं अन्य सराहनीय कार्य करने के साक्ष्य फोटोग्राफ्स, पेपर कटिंग, प्रमाण पत्र आदि को संकलित कर बुकलेट में अपना आवेदन सम्बंधित विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी के पास अथवा जिला कार्यालय कमरा नं0-64 प्रथम तल विकास भवन उन्नाव में जमा कर सकते है। विकास खण्ड स्तर पर चयनित मंगल दल को 5000/-रूपये एवं जनपद स्तर पर चयनित मंगल दल को 20000/-रूपये की धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा।

------------------------