नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
नैनपुर में ओवैसी का पुतला दहन
भैंसवाही ग्राम में हुई प्रशासनिक कार्यवाही पर अनर्गल प्रलाप पर नगर मे हुई प्रतिक्रिया
नैनपुर--/ नैनपुर के भैंसवाही ग्राम में हुई शख़्त कानूनी कार्यवाही पर जहां प्रशासन को सधुवाद दिया जा रहा है। वही अब देश के एक राजनैतिक संगठन के उलेमा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देकर इसे गरमा दिया है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी द्वारा नैनपुर के भैंसवाही ग्राम में हुई कार्यवाही को प्रशासन की माब्लिंचिंग करार दिया है। जबकि समूचा मण्डला भैंसवाही के इस कृत्य को जानता है। ओवैसी कि इस प्रतिक्रिया से अब नगर एवम आसपास का हिन्दू समाज कुपित हो गया है। जबाबी प्रतिक्तिया में नगर के मुख्य मार्ग में सभी हिन्दू संगठनों ने ओवैसी के पुतला दहन किया है। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के अलावा अन्य हिन्दू समाज के लोगों ने भैंसवाही ग्राम में हुई सख्त कार्यवाही को जायज ठहराया है। उनका कहना है की गौ हत्या और गौ मांस की तस्करी में लिप्त लोगो के शासकीय जमीन पर कब्जे वाले घरों पर बुल्डोजर चलाया गया है । जबकि यहां दशकों से एक कत्लगाह कर रूप में गौकशी और गौ तस्करी का कार्य किया जाता रहा है। हिन्दू संगठनों जिला और पुलिस प्रशासन को साधुवाद देकर इस मामले में अनावश्यक राजनीति का जहर घोलने वालो पर भी कार्यवाही करने की मांग की है। नगर के मुख्य मार्ग में ओवैसी के पुतला दहन कर प्रशासनिक कार्यवाही का पुरजोर समर्थन किया गया है।
वाइट - 1,- रामगोपाल यादव अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मंडला
2- छोटे ठाकुर प्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य