102 की हुई ओपीडी 13 को मिलेगी रोशनी : NN81

Notification

×

Iklan

102 की हुई ओपीडी 13 को मिलेगी रोशनी : NN81

11/06/2024 | June 11, 2024 Last Updated 2024-06-11T10:42:35Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा


स्लगन 102 की हुई ओपीडी 13 को मिलेगी रोशनी



गंजबासौदा नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा  तथा सेवाभावी संस्था दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के  सहयोग से हितकारिणी धर्मशाला में 10 जून 2024 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र शिविर  का निशुल्क  कैंप आयोजित किया गया


जिसमें सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय से पधारे हुए  नेत्र रोग विशेषज्ञ हरि प्रसाद रायसेन सेंटर से जितेंद्र गौर  रिसेप्शनिस्ट नीतू श्री वास्तव  द्वारा 102 मरीजों की ओपीडी की गई इसमें से 13 नेत्र रोगियों  को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए  बस द्वारा सेवा सदन बैरागढ़ भेजा गया  एवं 65 नेत्र रोगियों को जांच पश्चात निशुल्क दवाइयां दी  तथा 24 नेत्र रोगियों को चश्मा बनवाने की सलाह दी गई  


समिति के सचिव सुरेश तनवानी ने बताया कि ऑपरेशन के  पश्चात इन नेत्र रोगियों के लिए प्रथम फालोअप शिविर 18 जून 2024 को लगाया जावेगा




 इस मौके पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह, समिति के सचिव सुरेश तनवानी समाजसेवी योगेश शाह  सह सचिव विनीत अरोरा, चंद्र कुमार तारण दयाशंकर जायसवाल राम गोपाल गुप्ता  रेलवे विभाग से हेमंत राय पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह ठाकुर  प्रकाश  माहेश्वरी  महेंद्र सिंह सूर्यवंशी  देवी huप्रसाद भावसार

नेतराम मिश्रा प्रदीप नेमा नाटु भाई पटेल  मैनेजर रामबाबू दुबे मैनेजर देवीलाल कुशवाह  सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे