नवीगंज टोल प्लाजा पर गौवंश भरा ट्रक छोड़कर चालक-क्लीनर फरार : NN81

Notification

×

Iklan

नवीगंज टोल प्लाजा पर गौवंश भरा ट्रक छोड़कर चालक-क्लीनर फरार : NN81

08/06/2024 | June 08, 2024 Last Updated 2024-06-08T12:49:03Z
    Share on

 नवीगंज टोल प्लाजा पर गौवंश भरा ट्रक छोड़कर चालक-क्लीनर फरार

ट्रक में हलचल होने पर लोगों को हुई जानकारी,



नवीगंज।

चौकी क्षेत्र नवीगंज के अंतर्गत तरावादेव टोल प्लाजा पर 30गौवंशों से भरे ट्रक को चालक क्लीनर छोड़कर फरार हो गए।सुबह जब ट्रक में हलचल होने की आवाज आई तो लोगों को इसकी जानकारी हुई।जानकारी पर मामले की जानकारी थाना तथा पुलिस चौकी नवीगंज को दी गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाकर ट्रक में भरे गौवंशों को गौशाला में भिजवा दिया।वहीं पुलिस ट्रक चालक व ट्रक मालिक की तलाश में जुट गई है।


गुरुवार शुक्रवार की रात डेढ़ बजे नवीगंज से बेवर की तरफ ट्रक संख्या यूपी62बीटी0881नवीगंज के तरावादेव टोल प्लाजा के निकट आकर रुका।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में से हड़बड़ाहट में दो युवक तेजी से निकले और ट्रक की चाबी फेंककर बेवर की तरफ भाग गए।रात में काफी देर तक उक्त दोनों युवक ने जब नहीं लौटे तो करीब चार बजे ट्रक में हलचल होने पर लोगों ने ट्रक के पास जाकर देखा तो ट्रक में गौवंश बुरी तरह से बंधे हुए भरे थे।मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोके पर जांच के बाद ट्रक में भरे गौवंशों को गौशाला में भिजवाया।वहीं ट्रक स्वामी व चालक क्लीनर का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं।

*******


विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे मोके पर

गौवंश भरे ट्रक की सूचना मिलते ही बेवर प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश सिंह व बजरंग दल के अभिषेक कुमार सिंह, रामप्रताप,श्यामप्रताप आदि मोके पर पहुंच गए।ब्रजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त ट्रक में गौवंश होने की सूचना संगठन को मिली थी जिसके बाद ट्रक का पीछा किया गया तो ट्रक चालक व क्लीनर ट्रक को छोड़कर मोके से भाग गए।


फोटो संलग्न है। बेवर थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता से जानकारी लेते हुए