जिला मन्दसौर
&%%& प्रेस नोट &%%& दिनांक 24.06.2024
अंधे कत्ल का खुलासा 12 घण्टे के अंदर कर वायडी नगर पुलिस ने सभी आरोपीयों को किया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरण - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया जिला एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक संदीप सिह मंगोलीया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे हत्या का किया खुलासा । दिनांक 23.06.2024 को रात्री मे कैलाश तैली की दुकान के सामने ग्राम रेवास देवडा मे मृतक मुकेश पिता कंवरलाल तैली उम्र 45 वर्ष निवासी रेवास देवडा थाना वायडी नगर की लाश संदिग्ध अवस्था मे मिलने पर घटना स्थल की बारिकी से जांच पुलिस टीम द्वारा किया गया एवं मृतक का जिला चिकित्सालय मन्दसौर मे पीएम कराया गया तथा थाना वायडी नगर पर अप.क्र 224/2024 धारा 302 भादवि का कायम कर जांच मे लिया गया। निरीक्षक संदीप सिह मंगोलीया के मार्गदर्शन मे दौराने जांच ज्ञात हुआ की दिनांक 23.06.2024 को रात्री मे कैलाश तैली की दुकान के सामने ग्राम रेवास देवडा मे मृतक मुकेश एवं उसके साथ मे श्यामलाल साहु व अरुण साहु को देखा था जो श्यामलाल साहु व अरुण साहु की तलाश कर हिकमत अमली से पुछताछ एवं अन्य साक्षीयों के कथननो पर से जुर्म स्वीकार करने पर दोनो आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया । पुछताछ के दौरान आऱोपीगणों ने बताया की मृतक मुकेश का आरोपी श्यामलाल से पुर्व से ही पारिवारिक विवाद चल रहा था इस कारण आरोपी श्यामलाल ने अपने दोस्त अरुण के साथ मिलकर मुकेश को कैलाश की चाय की दुकान पर अकेला बैठा देख वहां पहुंचे और उसके साथ दोनो ने मारपीट कर मुकेश के उपर अरुण बैठा और श्यामलाल ने वहां पर पडा बडा पत्थर उठाकर मुकेश के सिर पर वार कर कुचल दिया जिससे मुकेश के सिर से खुन निकलने लगा और मौके पर मुकेश कि मृत्यु हो गई और आरोपीगण अरुण व श्यामलाल वहां से भाग गये । वायडी नगर पुलिस द्वारा तत्काल टिम गठित कर आरोपीगणो की तलाश 12 घण्टे मे गिरफ्तार कर आरोपीगणों से पुछताछ कर विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपी - 01. श्यामलाल साहु पिता कन्हैयालाल साहु उम्र 47 वर्ष निवासी रेवास देवडा जिला मंदसौर
02. अरुण साहु पिता सुरेश साहु उम्र 40 वर्ष निवासी रेवास देवडा जिला मन्दसौर
सराहनिय कार्यः- निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलीया थाना प्रभारी थाना वायडी नगर व थाना वायडी नगर की टीम का सराहनीय योगदान रहा।